72825 भर्ती में सभी याचियों को शिक्षक के रूप में मिले नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को अमल में लाने को युवाओं ने कसी कमर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में याचियों की नियुक्ति का दायरा तोड़ने की मुहिम चल पड़ी है। अब सिर्फ 1100 याचियों को ही शिक्षक के रूप में तैनात करने की मांग नहीं हो रही है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश मंगलवार
को शिक्षा निदेशालय में गूंजता रहा। इसमें कहा गया है कि सात दिसंबर 2015 के आदेश के अनुरूप जिन याचियों की शिक्षक बनने की योग्यता है उन पर विचार किया जाए।
1प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित होने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इन पदों को बीएड व टीईटी उत्तीर्ण युवाओं से आसानी से भरा जा सकता है, लेकिन नियमों की आड़ लेकर अधिकारी इसमें रोड़ा बन रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने बीते सात दिसंबर को 1100 याचियों को शिक्षक के रूप में नियुक्त करने का निर्देश दिया था। उसी के क्रम में 862 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है, शेष की प्रक्रिया ठप पड़ी है। ऐसे में बीएड एवं टीईटी उत्तीर्ण हजारों अभ्यर्थियों ने न्यायालयों में याचिकाएं कर रखी हैं। बीते 24 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन याचियों की योग्यता सात दिसंबर 2015 के आदेश के अनुरूप है उन पर भी विचार किया जाए। 1इस आदेश को मनवाने के लिए मंगलवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के संजीव मिश्र की अगुआई में युवाओं ने प्रदर्शन किया और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन सौंपा।
इसमें कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराया जाए।शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन करते टीईटी अभ्यर्थी।

Sponsored links :
null
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC