Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट मोर्चा की आपसी फ़ूट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज देखो टेट मोर्चा की आपसी फ़ूट सभी ओर है। नित दिन बढ़ रही मोर्चा की उम्र के साथ उनते ही पार्ट में बट रहा है।  विरोधी भी यही चाहते कि हम बट जाये। कुछ पूर्व व साथी रहे भी यही मंशा रखते है।
किसे क्या समझाए सभी बहुत समझदार है क्योकि टेट पास है।सब देख कर यही लग रहा अगर समझदार की योग्यता लानी हो तो यूपी से ही बीएड कर यूपीटेट पास कर लो। अपने आप अ जायेगी।
सभी एक दूसरे को गलत कहने व् साबित करने में लगे है । खुद करे तो सही बही दूसरा करे तो गलत।
जिसमे अग्रिम जो है बही आपस में झगड़ रहा। जबकि कुछ जो अग्रिम नहीं बाह सब जगह गले मिल रहा।
==============================
निवेदन है हिमांशु टीम एंड मयंक टीम मेंबर से ~जिस जॉब दिलाने उद्देश्य से आगे बढे उसे ही सर्बोपरि मनो और अपना अपना वर्क करो। ताकत आपसी बनो,आपसी झगड़े बाली इस्थिति न उत्पन्न करे। न एक दूसरे को विरोधी मनो। अगर इस तरह बैर को बढ़ाते रहे तो उदेश्य तो दूर बल्कि कही यूपीटेट2011 पास और गर्त में चला जायेगा।
==============================
~वेरिफिकेशन के नाम पर लूट मची जबकि वेरिफिकेशन में न तो अभी कोई कागज लगेगा, न ही कोई मनी देनी है।
मयंक भाई दुआरा बने याची किसी को भी वेरिफिकेशन के नाम पर रु न दे।
~हमने कई बार क्लियर कर दिया फिर भी भ्रमित क्यों हो रहे। हमारी दो रिट रनिंग में है जिसमे जिस कम अंक तक याची लाभ मिला उस अंक तक जो याची बन रहे या जो माननीय कोर्ट तक याची बन पाने में सक्षम नहीं है उन दोनों ही इस्थिति में समानता के अधिकार की माग करते हुए उस अंक तक बालो को जॉब दी जाये। जिससे यह याची याची जल्द बंद हो।
~दोनों रिट में एक और बात पर जोर दिया की हमारी टेट वैलिडिटी समाप्ति पर है। और भी बहुत कुछ
~एक रिट जो 22 feb में लगी उसी दिन नाईट में क्लियर हो गया था कि नेक्स्ट डेट 29 feb में या तो फाइनल होगा,नहीं तो हाई कोर्ट मूव करवायेगे। तो बाह ख़ारिज नहीं मूव करवाये है।
~24 feb में हमारी 5 IA के दुआरा हम से जुड़ा सभी याची सुरक्षित है। जिसे अन्य के साथ ही 24 feb का लाभ मिलेगा।
======================
कोर्ट 24 feb आर्डर अनुसार सभी केस में शामिल याची की लिस्ट एक सप्ताह (जो 02 मार्च को हो चुका) में गौरव भाटिया जी को रिसीव करानी थी जिसको बाह सरकार तक पहुचायेंगे सरकार को योग्यता पूर्ण करने बालो की लिस्ट को वेरीफाई कर के 10 सप्ताह में कोर्ट में जमा करना है।
भाटिया जी तक लिस्ट पहुच गयी है आगामी दिशा का इंतजार...............
कोर्ट के रुख से साफ है कि 72825 की bondation टूट गयी। जो भी हो पर आगामी भविष्य सुरक्षित के लिए सचेत अबश्य रहना पड़ेगा।
========================
बुंदेलखंड में हम से जुड़ने बालो की अधिक संख्या देखते हुए जल्द ही मीटिंग्स
~13 मार्च सन्डे को कानपुर के साथ हमीरपुर में भी मीटिंग प्रस्तावित है।
~ महोबा, बाँदा, ललितपुर में भी प्रस्तावित है।
बुंदेलखंड की मीटिंग मयंक भाई या मै विनोद सोनी उपस्थित रहेगे। यदि हम से इस क्षेत्र का कोई साथी जुड़ना चाहे तो थोडा इंतजार कर ले सभी जगह के संपर्क सूत्र आगामी पोस्ट में दूँगा। वेरिफिकेशन या बार बार लूट से बचना चाहते है तो मयंक के दुआरा ही याची बने।
बाकि शेष बाद में.........
~~ विनोद सोनी झाँसी


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts