Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सात शिक्षकों का वेतन बीएसए ने रोका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बिना सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले सात शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बीएसए अजय कुमार सिंह ने उनके अनुपस्थित दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया है। वहीं, कूटरचित दस्तावेजों के
आधार पर सहायक अध्यापक पद पर समायोजित हुए एक शिक्षामित्र का वेतन भी अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया है।
बीएसए की ओर से जारी आदेश के अनुसार सह समन्वयक डुमरियागंज के औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय डिड़ई में कार्यरत शिक्षक प्रवीन चंद्र चौधरी, मूड़ाडीह मेें तैनात शिक्षक सुनील कुमार और तरैना में कार्यरत शिक्षक बृजेश कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।

बीईओ भनवापुर के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय महनुआ खास में कार्यरत शिक्षक आशीष कुमार तिवारी और मोहम्म्दपुर में तैनात शिक्षक विनय कुमार कटिहार व रामचंद्र यादव बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।
वहीं, बीईओ शोहरतगढ़ के निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय डफरा में तैनात शिक्षक विनोद कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। मातहत अधिकारियों की जांच आख्या पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने उक्त सभी शिक्षकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय चौहस में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित हुए शिक्षामित्र अली हुसैन की ओर से कूटरचित दस्तावेज के जरिए नौकरी लेने की शिकायत की जांच बीईओ खेसरहा को सौंपी गई है। जांच आख्या आने तक बीएसए ने उनके वेतन पर रोक लगा दी है।
Sponsored links :
Seven teachers' salaries were stopped by the BSA
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts