Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जरुर पढ़े : याची याची याची या बेवकुफ बनाने का नया फँडा या समझ लिजिये पैसा बटोरने का धंधा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

याची याची याची या बेवकुफ बनाने का नया फँडा या समझ लिजिये पैसा बटोरने का धंधा
आज की तारिख मे कोर्ट और राज्य सरकार दोनो ही दोषी है इस भर्ती को लटकाने मे राज्य सरकार का दोष शिक्षा मित्रो को बगैर टीईटी के जबरन अवैध तरिके से सहायक अध्यापक बनाना
अब कोर्ट का दोष देखिये एन सी टी ई नियमावली होने के बावजुद एवं टीईटी एक पात्रता परिक्षा होने के बावजुद कोर्ट ने जानबुझ कर टेट मेरिट पर फैसला सुना दिया
आप लोग याची याची खेलो जमकर बट इससे क्या फायदा होगा ये भी जान लो
पहले तो जज साहब ने ग्यारह सौ लोगो को नौकरी दिलवा दिया तभी से याची बनकर नौकरी पाने का रास्ता खुलता नजर आया लेकिन अब तो तीस हजार से ज्यादा याचियो की संख्या हो गयी है तो क्या जज साहब बगैर किसी प्रक्रिया के सबको नौकरी दे देगेँ ऐसा केवल सपने मे मुमकिन है ।

अब क्या होगा
शायद जज साहब आने वाले तारिख को ये कहे की राज्य सरकार बचे हुऐ योग्य टीईटी 2011 पास अभ्यर्थीयो से एक पुर्नआवेदन लेकर उन्हे भी एडहाक पर नियुक्ति दे ये एक जनरल आर्डर होगा जो याची नही बने है उन्हे भी फायदा होगा
आज टेट मेरिट वाले याची के नाम पर जो पैसा जुटा रहे है वो एकदिन अपनी अवैध नौकरी बचाने मे खर्च करेगेँ
अब एकडमिक या कपिल देव यादव ये बन्दा ठीक तो है
लेकिन इसके भी खुन लग गया है ये नये ऐड को भुलकर या अकेडमिक की भर्ती भुलकर ये भी याची के नाम पर पैसा वसुल रहे है ।
इतने सारे याची बनाने वाले है बट इसमे कोई ऐसा नही है जो सबके भर्ती की मांग करे या समायोजन की बात करे
अंत मे यही कहुगां हम सब राज्यसरकार एवँ कोर्ट के गलत निर्णय की सजा भुगत रहे है ।
याची बने या न बने नौकरी तो सबको मिलेगी पक्का भाई साढ़े तीन लाख टिचरो की तुरन्त आवश्यकता है ।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts