Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बुरा न मानो होली है - हम ७२८२५ मे अपना पद लेगे जो हमारा है : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एक बात का पूरे पृदेश मे शोर है कि ६ साल पहले यू.पी. मे ३ लाख से ऊपर पद खाली है तीन शिष्टमंडल मायावती से ६ साल पहले पहले मिले वोट बैक की राजनीति के तहत उसने चरण् बद्व तरीके उस वक्त sm जो संविदा पर थे पौने दो लाख थे डेढ लाख बी.एड और बी.टी.सी. थे मायावती ने इतने पद खाली करा लिये ये है
r.t.i. २०११ मे बी.एड को पहला मौका दिया गया टैट मेरिट से भरने की सरकार ने कैबिनेट की मोहर लगा दी केस लगा मायावती का चुनाव का समय आ गया सपा सरकार ने खेल खेला वादा करता हूं बी.एड. एकैडमिक की ही भर्ती कराऊगॉ sm तुमको परमानेन्ट कर दूंगा बस हमको पूर्ण बहुमत से ला दो सरकार पूर्ण बहुमत से बनी उसने वादा पूरा किया टेट मेरिट के विरुद्व जान लगा दी टेट मेरिट वालो को रुपये की जरूरत थी कुछ मेहनती लोगो ने संगठन बनाया समय
बीता संगठन मे कई तरह के वर्ग और उभर कर आ गये चन्दा के नाम पर हर हथकंडा अपना गया कोर्ट को यह बताया गया कि सर ६ साल से पृदेश तीन लाख के ऊपर पद खाली पडे है कोर्ट को गुस्सा आ गया बोला सरकार काउन्टर लगाओ इतने पद खाली पढाई हो ही नही पा रही होगी सरकार बोली सुनते है नही आदेश कर देते है लगा दिया काउंटर जज साहब उठा ले गये पद खाली नही थे संविदा से भरे हुये थे सरकार ने दिमाग लगाया कल कोई दिक्कत हो इससे पहले सारे पद भर देते है
कैबिनेट की मोहर लगी sm पद पौने दो लाख भर गये ६०००० टेट मेरिट से १५००० btc ढाई लाख पद भर दिये १२००० अपने और ५०००० btc भर लेगी उसकी वाह वाह कोर्ट कहेगी तुमने हमारी बात मानी सारे पद भर लिये कितनी अच्छी सरकार है जो पद खाली हो रहे है उनकी भर्ती चिटुर पिटुर करती रहती है ये है खाली पदो की r.i.t. बुरा न मानो होली है मेरे याचियो ८८ दिन हमको इस r.t.i. से कोई मतलब नही हम ७२८२५ मे अपना पद लेगे जो हमारा है


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts