Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आजकल माहोल गर्म है हर तरफ चंदे के धंदा जोर शोर पर , पर सच्चाई यह है : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आजकल माहोल गर्म है हर तरफ चंदे के धंदा जोर शोर पर है कुछ विरोधी जैसे पाठक योगी,राणा लूटने पर लगे है जे0र0टी को रद्द कराने के नाम पर और कुछ आस्तीन के सांप जे0र0टी मोर्चा वाले कमाई में लगे कभी लोगो को झूठ बोलकर डराकर की जे0र0टी जॉब खतरे में है चन्दा दो हम बचा लेंगे क्या 38 हज़ार में से 1000 नहीं दे सकते इस तरह सब लाखो लूटा देते है पर सच्चाई यह है :----

1. जब जे0र0टी भर्ती को 2 साल तक लटकाया जा रहा था अनिल के स्टे से तो हमारी टीम ने थर्ड पार्टी बनकर कोर्ट को बताया की यह स्टे गलत है प्रमोशन के पद अलग है उनसे इस भर्ती का मतलब नही तो स्टे हट गया ।
2:- सीताराम जी के नाम से से नियुक्ति का ऑर्डर कराया जिससे सरकार दबाव में आयी
3:-लखनऊ धरने से लेकर अलाहबाद धरने में मै और मेरी टीम शामिल रही लेकिन बेवकूफ मोर्चे की गलत रणनीति से कोई भी धरना सफल नहीं हुआ मिला तो सिर्फ आस्वासन या लाठी और ये बनगए हीरो जबकि गलती इनकी थी बिना परमिशन के धरना दिया ।

4:- सीतांराम के नियुक्ति का ऑर्डर पर कॉन्टेप्त किया जो अभी तक जीवित चल रहा है ।
5:-82 वालो को सरकार ने बहाना बनाया की इनकी कॉउंसलिंग कराके 1 से 7 वालो को नियुक्ति देंगे तो हमने 82 पर स्टे लिया की पहले हमने नियुक्ति दी जाये बाद में जो करना है करो
5:-मीडिया से सरकार पर दबाव बनाया समाचार प्लस में 1 घण्टे का डिबेट हुआ जिसमे शुभ रस्तोगी जी ओम नाराजनजी की अहम् भूमिका रही इसके बाद नियुक्ति सरकार ने दी कही इसके विरोधी सुप्रीम कोर्ट हमसे पहले चला भी जाये तो हमने एक कैवीएट डाल रखी है SC में
6:- जब सैलरी नहीं मिल रही थी तो हमारे साथियो ने शिक्षा मंत्री जी से मिलकर 2 प्रमाण पत्र पर सैलरी का जी0ओ0 जरी करवाया
7:- इन सबके बाद विरोधी वकील खरे द्वारा 9बी का हवाला देकर स्टे मांगने की चाल को 9 बी चैलेंज किया धराशाही किया ।
और अब योगेन्द्र यादव द्वारा सैलरी रोकने की याचिका को ख़ारिज करवाने में हमने पूर्ण कार्य किया और मोर्चा वकील शैलेन्द्र जी ने हमसे पहले थर्ड पार्टी बनकर बहस की तो कुछ नहीं हुआ जब हमारे वकील अनूप त्रिवेदी थर्ड पार्टी बने नवनियुक्त शिक्षको की तरफ से उसी दिन याचिका ख़ारिज करवा दी इससे पहले मोर्चा के वकील ने क्यों नहीं करवाई लोग सब जानते है सब शिक्षक है ।
8:- हिमांशु राणा के द्वारा भर्ती रद्द करने की याचिका में हम थर्ड पार्टी बनकर सामने खड़े है ।

9:- बेस ऑफ़ सैक्लेक्शन के हर मुद्दे में हम अपना मजबूत पक्ष रखते आये है आगे भी हमारा कार्य जारी है ।
10:- सबसे अहम बात इन सभी कार्यो में हमारे हित में वकील अनूप त्रिवेदी जी विभूराय ने ऑर्डर कराये जिनकी फीस के लिए हमारी ईमानदार टीम ने अपनी जेब से रुपये खर्च किये और सहयोग दिया ।
हम यह जानते है मोर्चा ने काम किया है पर सभी कामो में चन्दा लेकर किया और क़ो भी काम से दस गुना ज्यादा धनोपार्जन करके और आज तक अपने खाते की जानकारी को छिपाते आये इसलिए हम उनसे अलग कार्य कर रहे है क्योंकि हम ईमानदारी में विश्वास रखते है और हमारी नोकरी कर रहे है इसको सुरक्षित करना हमारा पहला कर्तव्य है वो हम करते रहेंगे । आजतक हमने मोर्चा की तरह 75 जिलाधीश हर जिले में लगा रखे है वो क्यों नहीं सहयोग करते दुसरो से लेकर भेजते है अगर खुद देने की इच्छा होगी तो मांगने की खुद खत्म हो जायगी क्योंकि जरूरत नहीं पड़ेगी अब हर डेट पर लाखो की लूट और काम हज़ारो में तो ये तो गलत है न बाकि आपको राजनीती करनी है करे पर परेशान आम अध्यापक ने हमे फोन किया की दबाव बनाया जा रहा ह उनपर चंदे का तो ठीक नहीं होगा हमे नेतागीरी नहीं नोकरी करनी है हम किसी के विरोधी नहीं केवल उसके है जो जे0र0टी0 के खिलाप आयेगा उसको हर तरीके से मात देने के लिए तत्पर है कोई क्या कहता उसपर ध्यान नहीं देते काम पे ध्यान देते है ।
जय जे0र0टी जय शिक्षक जय भारत
विशाल कुमार लाम्बा
29334 गणित विज्ञानं शिक्षक परिवार
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts