Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एमडीएम बनवाने के विरोध में आए शिक्षक

बाराबंकी : जिलाधिकारी द्वारा छुट्टियों में गरीब बच्चों को खाना दिए जाने के आदेशों के विरोध में शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। आक्रोश जताया कि शिक्षक भोजन बनाने की प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। प्रशासन को चेतावनी भी दी है यदि हम शिक्षकों से खाना बनवाया जाता है तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

मुख्य सचिव ने सूखा ग्रस्त सभी जिलों में छुट्टी के समय भी गरीब बच्चों को भोजन दिए जाने का शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के मुताबिक जिलाधिकारी अजय यादव ने बीएसए को निर्देश दिया है कि बच्चों को भोजन 9 बजे से लेकर 11 बजे के बीच दिया जाए। हालांकि इन दिशा-निर्देशों के बीच शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना बड़ेल में स्थित संसाधन केंद्र में आयोजित हुआ। धरना में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले भी जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया गया था कि शिक्षकों को एमडीएम बनवाने से दूर रखा जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। एक बार फिर जिलाधिकारी से मांग की जाएगी कि हम लोगों को भोजन बनवाने से दूर रखा जाए। संघ के संरक्षक सहजराम वर्मा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के अंदर हमारी मांगों पर निस्तारण नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना देकर आक्रोश जताया जाएगा। इस मौके पर विजेंद्र ¨सह, मुमताज अहमद, जय¨हद वर्मा, जंगबहादुर वर्मा, विजय प्रकाश, सुभाष चंद्र, वेद प्रकाश, धीरेंद्र प्रताप ¨सह आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts