Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के समायोजन का मुद्दा एक बार फिर गर्माया

ब्यूरो/अमर उजाला, बांदा समायोजन की लगातार मांग कर रहे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षामित्रों ने सोमवार को एक बार फिर इस मुद्दे को गर्माया। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षामित्रों का जत्था कलेक्ट्रेट आया।
यहां कुछ देर नारे लगाए। सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि बांदा जिले में लगभग 414 शिक्षामित्र अंतिम चरण का दो वर्षीय डीबीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण हो चुके हैं। अब उन्हें सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाना है।

बुंदेलखंड जैसे सूखाग्रस्त इलाके में मात्र 3500 रुपये में गुजारा नहीं हो पा रहा। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रदेश के लगभग 26 हजार शिक्षामित्रों को राहत प्रदान करने के लिए उनका समायोजन सहायक अध्यापक पद पर किया जाए। ज्ञापन देने वालों की अगुवाई एसोसिएशन जिलाध्यक्ष दिनकर अवस्थी और महामंत्री फूल सिंह ने की।

प्रदर्शन में राजनारायण यादव (बिसंडा), प्रमोद कुमार यादव व सुधा देवी (कमासिन), नंदराम, अंजनी सिंह, हरीपाल, राम प्रताप, राम प्रकाश (नरैनी), सुनील त्रिपाठी (महुआ) भी शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts