Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिनांक 09/06/2016 को की गई वर्ता

समायोजन की पत्रावली कल तक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यलय,  लखनऊ को भेजने को कहे।समायोजन पर वर्ता सकारात्मक रहा! सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के दृारा समायोजन पर आख्या को लेकर डेलिगेशन मिलकर सन्तुष्ट रहा!!
मा मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश के दृारा सचिव बेसिक शिक्षा को समायोजन करने के लिए आदेशित किया गया है जिसपर कार्यवाही तेजी से चल रहा है, निदेशक बेसिक शिक्षा के दृारा पत्रावली सचिव बेसिक शिक्षा को भेजा जाना है, और न्याय विभाग से राय लेकर आदेश जारी होना है!

मित्रो हमारे साथ प्रदेश अधियक्ष गाज़ी इमाम आला, प्रदेश संरक्षण शिवकुमार शुक्ला जी, शिव किशोर दिवेदी, देवेंद्र सिंह,  ओम बीर सिंह, हरिनाम सिह सहित दर्जनों लोग शामिल थे!
मित्रो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का पुरा प्रयास है कि अवशेष शिक्षा मित्रो का समायोजन हर दसा में हो। फिर भी हमारे कुछ असमायोजित शिक्षा मित्रो के दृारा फेसबुक व वाटसप पर फर्जी रूप से उ0प्र0प्रा0शि0मित्र संघ पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम कर रहे हैं! वे ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं!
मित्रो सचीव महोदय ने 72825 के विषय में बताया कि फर्जी फ़िकेसन का बहुत बड़ा जाल है।
इसमें 13155 लोगो अंक नहीं।
14008 लोगों के रोल न0 सही नहीं।
31768 लोगो के लिंग नहीं मिल रहा है।
1332 लोगो के पिता का नाम नहीं है।
14691 लोगो के खुद का नाम सही नहीं है।
802 लोगों के माता का नाम नहीं है।
××××××××××××××××××××××××××××××××
22409 लोग एक से अधिक बार याची।
3069 दो अधिक बार।
2054 तीन से अधिक बार।
702 चार से अधिक बार।
77 लोग पाँच से अधिक बार।
38 छः से अधिक बार।
18 सात से अधिक बार।
05 आठ से अधिक बार।
×××××××××××××××××××××××××××××
72825 में से केवल 153 सही पाये गए बाकी फर्जी।

Important News Posts :
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates