UPTET Live News

15 हजार शिक्षकों की भर्ती : पांच सौ के सापेक्ष सिर्फ 67 ने कराई काउंसिलिंग

बलरामपुर : 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में मंगलवार को कराई गई काउंसिलिंग में अफरा तफरी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में गृह जनपद से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को वरीयता दिए जाने आदि की मांग को लेकर काउंसिलिंग काउंटर व कार्यालय के चक्कर काटते रहे।
इसमें 500 के सापेक्ष महज 67 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। पहले काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को मिलाने के बाद जिले में सहायक अध्यापक के 205 पद रिक्त हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बीएलएड व डीएलएड अभ्यर्थियों को सूची में शामिल कर नई कट-ऑफ मेरिट जारी की गई थी। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए मंगलवार को डॉयट पर बुलाया गया था। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी डॉयट पहुंचे। डॉयट के काउंटर संख्या एक पर बीईओ रंजीत कुमार व सुनील त्रिपाठी, दो पर बीईओ महेंद्र कुमार व रक्षाराम एवं तीन पर खंड शिक्षा अधिकारी जगन्ननाथ यादव अभ्यार्थियों की काउंसिलिंग करते दिखे। अभ्यर्थी विभाग द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चस्पा सूची से अपना नाम व अनुक्रमांक देखकर संबंधित काउंटर पर अपने अभिलेख जमा कर काउंसिलिंग कराई। वहीं दूसरी ओर पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में चंद्र प्रकाश मिश्र, अपरतिजा शुक्ला, देवेंद्र सिंह, जीतेंद्र पांडेय, मुकेश कुमार वर्मा, ज्ञान प्रकाश मिश्र रमा द्विवेदी राहुल बंसल आदि ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को ज्ञापन सौंपा। इनका आरोप है कि इस भर्ती प्रक्रिया में गृह जपनद अथवा बलरामपुर को प्रथम वरीयता देन वाले अभ्यर्थियों की भर्ती में वरीयता नहीं दी गई है। आरोप है कि विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नियमों के तहत नहीं कराई जा रही है। साथ ही भर्ती में कट-ऑफ मेरिट जारी कर निर्धारित 500 पदों के सापेक्ष केवल एक पद पर एक ही अभ्यर्थी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थियों ने प्रथम काउंसिलिंग के उपरांत जिले में सीटे रिक्त बचने पर पहले बलरामपुर जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने के बाद ही दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाए। काउंसिलिंग के दौरान डॉयट प्राचार्य हृदय नरायण त्रिपाठी, नगर कोतवाल अखिलानंद उपाध्याय सहित कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
21 जून को होगी काउंसिलिंग :
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई है। इसमें कुल 67 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा किए हैं। साथ ही पहले चरण में काउंसिलिंग कराने वाले 256 अभ्यर्थियों में से मेरिट में आने वाले 228 अभ्यर्थियों को भी इसमें शामिल किया गया है। इससे इनकी संख्या 500 के सापेक्ष 295 पहुंच गई है। अबतक मिले निर्देशों के क्रम में शेष बचे 205 पदों के लिए 21 जून को बलरामपुर व प्रदेश के अन्य सभी जिलों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक साथ कराई जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए ज्ञापन का मामला नीति निर्धारण से संबंधित है। इसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है।
- अरुण कुमार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

All Rights reserved ........ يتم التشغيل بواسطة Blogger.

Archive

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Govt Jobs : Opening

Important Posts

advertisement

Popular Posts

UPTET news

Advertisement

UP teachers Blog....

Blog dedicated to all teachers in Uttar Pradesh

Ads

Popular Posts

Popular Posts

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts