Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं को गणितीय दक्षता विकास पर आधारित प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश

बदायूं : परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्रओं को गणित का ज्ञान न होने की वजह से भविष्य का संकट उत्पन्न नहीं होगा। कक्षा एक से ही बच्चों को गणित का अच्छे ढंग से ज्ञान कराया जाएगा। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने अर्ली नुमरेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक-
शिक्षिकाओं को आरंभिक गणितीय दक्षता विकास पर आधारित प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया है। जिसके अंतर्गत लखनऊ में मास्टर ट्रेनरों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो जिले के हर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को कक्षा एक व दो का गणित सिखाएंगे। प्रशिक्षण देकर बच्चों को गणित विषय अलग ढंग से समझाने का तरीका भी बताया जाएगा।1बच्चों को बचपन में ही गणित विषय पर अच्छी पकड़ बनाने का निर्णय लिया गया है। 11 जुलाई से लखनऊ में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू होगा, जिसमें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण के जिला समन्वयक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से एक प्रतिनिधि और दो अन्य समन्वयक भाग लेंगे। उन्हें चार दिनों तक बच्चों को गणित पढ़ाने का तरीका समझाया जाएगा। जो वापस आने के बाद स्थानीय स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों को गणित पढ़ाना सिखाएंगे। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान गणित का हाल बुरा मिलने पर बीएसए ने गंभीरता दिखाई थी और गोपनीय रूप से शिक्षक-शिक्षिकाओं की परीक्षा कराई थी। जिसमें स्थिति दयनीय मिली थी, बहुत से शिक्षक गुणा, भाग तक नहीं कर पाए थे। उन शिक्षक-शिक्षिकाओं को ग्रीष्मावकाश में गणित विषय अच्छी तरह समझने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान सुधार न करने पर शासन को इससे अवगत भी कराया जाएगा। प्रशिक्षण के जिला समन्वयक गौरव सक्सेना ने बताया कि बचपन में बच्चों को गणित विषय में मजबूत बनाने के लिए मास्टर ट्रेनरों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts