Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अधिकारी को 'आउट' करने में 'हिट विकेट' बीईओ

जागरण संवाददाता, आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों 10 साल से एक ही जिले में टिके खंड शिक्षाधिकारियों के ट्रांसफर का दौर चल रहा है। ऐसे में आगरा के दो बीईओ का ट्रांसफर भी हुआ है, लेकिन उनको जिले में अभी कुछ ही साल हुए थे। ऐसे में इसको लेकर विभाग में चर्चाओं का दौर है।
कहा जा रहा है कि अधिकारी को 'आउट' करने के चक्कर में दोनों 'हिट विकेट' हो गए।
बेसिक शिक्षा विभाग में 16 बीईओ हैं। कुछ माह पहले बीएसए ने कई बीईओ के ब्लॉकों में फेरबदल किया था। इसको लेकर कुछ नाराज थे। सूत्रों ने बताया कि तब से बीईओ और बीएसए के बीच में शीतयुद्ध चल रहा था। एक बीईओ ने तो बैठक में सबके सामने बीएसए की डीएम से वेतन रोकने की शिकायत की थी, लेकिन यह दांव उन्हें उलटा पड़ गया। डीएम ने बीएसए से वेतन जारी करने और गलती पर बीईओ के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि यही से बीईओ के लिए कहानी उल्टी पड़ गई। इस लड़ाई में बीईओ हिट विकेट हो गए।
आदेश आते ही रिलीव

शासन ने बीईओ पोप सिंह और ललित मोहन पाल का स्थानांतरण किया है। इन दोनों के तबादले का आदेश आने के कुछ ही मिनटों के बाद इनको रिलीव कर दिया गया। इतनी जल्दी रिलीविंग को लेकर भी विभाग में चर्चा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts