Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बलराम को फिर मा.शिक्षा विभाग : मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को विभाग बांटे

विदेश यात्र पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को नए मंत्रियों को विभाग बांट गए। .मुख्यमंत्री ने .बलराम यादव .को फिर से माध्यमिक. शिक्षा विभाग. सौंप कर उनके सम्मान .को बरकरार. रखने का संदेश .दिया है।
वहीं .महबूब अली व रामकरन .आर्य को अतिरिक्त प्रभार सौंप कर उनका सियासी कद बढ़ाया है। 1बुधवार को राज्यपाल .राम .नाईक ने मुख्यमंत्री .अखिलेश .यादव के प्रस्ताव पर. मंत्रियों को विभाग आवंटित किये, जिसम.ें बलराम यादव को माध्यमिक .शिक्षा तथा नारद राय को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी. विभाग सौंपा गया जबकि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविदास मेहरोत्र को परिवार कल्याण, मातृ व शिशु कल्याण तथा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शारदा प्रताप शुक्ल को उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है। विभागों के आवंटन से पहले यह अटकलें लगायी जा रही थीं कि बलराम को दोबारा माध्यमिक शिक्षा विभाग का जिम्मा मिलता है या नहीं। गौरतलब है कि कौमी एकता दल के विलय को लेकर समाजवादी पार्टी में मचे बवाल के चलते बलराम यादव को 21 जून को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन छह दिन बाद उनको फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलायी गई। उधर, नारद राय को मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए मनोज पांडेय का विभाग सौंप कर मुख्यमंत्री ने रिक्त स्थान की पूर्ति भर की है जबकि नारद राय के समर्थक उन्हें भारी भरकम विभाग मिलने की आस लगाए थे। विभाग बंटवारे में मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उप्र में महबूब अली को ताकत दी। वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग विभाग संभाल रहे महबूब अली को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ अर्थ व संख्या, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का दायित्व भी अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित कर दिया है।1इसी क्रम में वाह्य सहायतित परियोजना, समग्र ग्राम विकास, खेलकूद, युवा कल्याण राज्यमंत्री राम करन आर्य को भी आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार आवंटित किया गया है। उच्च शिक्षा, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, अर्थ एवं संख्या, व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग अभी तक मुख्यमंत्री के पास ही था।1=मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को विभाग बांटे, नारद राय को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी1=महबूब अली और रामकरण आर्य का कद बढ़ा, अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए1=रविदास परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण और शारदा प्रताप उच्च शिक्षा विभाग देखेंगे
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts