हाल ही में Directorate Of Education, Allahabad, Uttar Pradesh द्वारा प्रकाशित की गयी "Progress Of Education" किताब के अनुसार वर्ष 2014-2015 में प्राथमिक विद्यालयों में कुल 2,62,12,490 छात्र पंजीकृत हुए है। छात्र-अध्यापक के मानक अनुपात (30:1) के अनुसार प्रदेश को कुल 8,73,749 शिक्षकों की आवश्यकता है।
इस किताब के अनुसार ही वर्ष 2014-2015 में कुल 3,92,611 सहायक अध्यापक कार्यरत है जिसमें 58,903 शिक्षामित्र भी सामिल है।
अतः इस दृस्टि से देखा जाये तो वर्ष 2014-2015के अनुसार प्रदेश में RTEएक्ट के पूर्णतः पालन हेतु अभी 5,40,041शिक्षकों की ओर आवश्यकता है।
दोस्तों, 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। हमारी टीम द्वारा Written Submission को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।
जैसाकि आप सभी को जानकारी है कि हमने 24फरबरी को हुई सुनवाई में सीनियर एडवोकेट के वी विश्वनाथन जी, के वेणुगोपाल जी, व् वी मोहना मेम को खड़ा किया था तथा 26अप्रैल की सुनवाई हेतु सीनियर एडवोकेट एल नागेश्वर रॉव जी, के वेणुगोपाल जी, व् वी मोहना मेम को खड़ा किया था तथा इसके अतिरिक्त भी जहाँ भी हमने सुनवाई करायी है वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ही उपस्थित रहे है।
इसीक्रम में 27जुलाई हेतु भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का चयन लगभग सुनिश्चित हो गया है, पूर्णतः फाइनल होते ही सार्वजानिक करेंगे।
दोस्तों, हम अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास कर रहे है शेष आप परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना कीजिये कि वह इस महान लक्ष्य में हमारा साथ दें।
आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इस किताब के अनुसार ही वर्ष 2014-2015 में कुल 3,92,611 सहायक अध्यापक कार्यरत है जिसमें 58,903 शिक्षामित्र भी सामिल है।
अतः इस दृस्टि से देखा जाये तो वर्ष 2014-2015के अनुसार प्रदेश में RTEएक्ट के पूर्णतः पालन हेतु अभी 5,40,041शिक्षकों की ओर आवश्यकता है।
दोस्तों, 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। हमारी टीम द्वारा Written Submission को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।
जैसाकि आप सभी को जानकारी है कि हमने 24फरबरी को हुई सुनवाई में सीनियर एडवोकेट के वी विश्वनाथन जी, के वेणुगोपाल जी, व् वी मोहना मेम को खड़ा किया था तथा 26अप्रैल की सुनवाई हेतु सीनियर एडवोकेट एल नागेश्वर रॉव जी, के वेणुगोपाल जी, व् वी मोहना मेम को खड़ा किया था तथा इसके अतिरिक्त भी जहाँ भी हमने सुनवाई करायी है वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ही उपस्थित रहे है।
इसीक्रम में 27जुलाई हेतु भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का चयन लगभग सुनिश्चित हो गया है, पूर्णतः फाइनल होते ही सार्वजानिक करेंगे।
दोस्तों, हम अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास कर रहे है शेष आप परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना कीजिये कि वह इस महान लक्ष्य में हमारा साथ दें।
आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات