Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 अगस्त सुनवाई updates : रिटेन सब्मिसन कोर्ट में जमा

27 जुलाई 2016 को माननीय न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी द्वारा 24 अगस्त की सुनवाई तिथि निर्धारित करते हुए सभी पक्षों को एक सप्ताह पहले तक लिखित सब्मिसन जमा करने को बोला गया था। हमारा रिटेन सब्मिसन कोर्ट में जमा हो चूका है।

24 अगस्त की एडवांस कॉज लिस्ट में अपना मैटर 36 नम्बर पर शो कर रहा है। रेगुलर हियरिंग की डेली लिस्ट में अपना मैटर नहीं आया है। अतः 23 अगस्त की शाम को आने वाली फाइनल लिस्ट में 24 अगस्त हेतु मैटर अवश्य आना चाहिए।
अब सुनवाई होना या नही होना कॉज लिस्ट में अपने केस की क्रम संख्या पर निर्भर करेगा।
प्रभु कृपा और सक्रिय साथियों ,जिला /ब्लॉक प्रति निधियों के सहयोग से टीम के पास 24 की डेट हेतु पूरी फीस जमा है। शॉर्टेज धन को व्यक्तिगत मित्रों के सहयोग से पूर्ण कर लिया है। अतः कोई मित्र खाते में धन नही डाले।
यद्यपि हम केस में मजबूत स्तिथि में हैं ,परन्तु अस्पताल में भर्ती मरीज और कोर्ट में चल रहे मुकदमे को कभी हल्के में नही लेना चाहिए।
ओल्ड एड और टेट मेरिट की रक्षा 72825 परिवारों की ख़ुशी के लिए कोर्ट में सुनवाई होने की दशा में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अमरेंद्र शरण जी कोर्ट में मौजूद रहेंगे।
आपका साथी
निर्भय सिंह
सहायक अध्यापक ,बाराबंकी
मोबाइल 9044874512
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts