Breaking Posts

Top Post Ad

सुप्रीम कोर्ट का आँखों देखा हाल, सोशल मीडिया से खबर

सुप्रीम कोर्ट का आँखों देखा हाल, सोशल मीडिया से खबर - अफवाहों से दूर रहें:-
आज कोर्ट में निम्न विन्दुओ पर बहस हुई
१:-शिक्षा मित्र मैटर को डिटैग करते हुए २३ नवंबर सुनवाई की तारीख।

२:-टेट २०११ फर्जीवाड़े पर सीनियर अधिवक्ता श्री शेखर नाफड़े द्वारा जोरदार तरीके से बहस जिस पर कोर्ट द्वारा सरकारी अधिवक्ता से पूछा गया कि क्या यह सही है इस पर सरकारी अधिवक्ता का जवाब कि हाँ गड़बड़ियाँ हुई हैं इस पर कोर्ट शांत और रिट को सुनवाई के लिए ५ अक्तूबर के साथ टैग।
३:-पूर्व में याची बनने के खेल में याची को लाभ देने के लिए विपक्ष द्वारा जोरदार बहस के तत्पश्चात कोर्ट द्वारा समस्त (आज तक)आई ए को रजिस्टर्ड करने को दिया आदेश terms and conditions को ध्यान में रखकर सूची बनाई जाएगी और अगली तारीख पर निर्णय लिया जाएगा।
मीडिया द्वारा जो खबर दी जा रही है कि कोर्ट द्वारा टेट पास शिक्षा मित्रों की सूची मांगी गई है ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
साथियों जो भी न्यूज़ दी जा रही है कोर्ट रूम में हमारी तरफ़ से अधिवक्ता उपस्थिति थे उनके द्वारा प्रदान की गई है।हमारे सभी अधिवक्ता कोर्ट रूम में उपस्थित रहे।
बाकि ऑडर उपलोड होने पर क्लयर होगाधन्यवाद।संयुक्त सक्रिय टीम उत्तर प्रदेश।
  • सुप्रीम कोर्ट अपडेट - 72825 भर्ती : अब इस भर्ती का दो में से एक ही परिणाम.............
  • आज न्यायमूर्ति उत्तर प्रदेश के सबसे विवादित मुद्दे पर दिखे गंभीर : अरशद
  • सुप्रीमकोर्ट अपडेट: 24 अगस्त सुप्रीमकोर्ट ने दिखाया सकारत्मक रुख
  • सुप्रीम कोर्ट अपडेट: वास्तविकता 24/08/2016 सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई की
  • सुप्रीम कोर्ट केस अपडेट 24 अगस्त 2016 का सारांश: 72825 व शिक्षामित्र केस की सुनवाई का सार
  • Breaking News: शिक्षा मित्र मसले पर सुप्रीम कोर्ट की अगली डेट 23 नवम्बर
  • Breaking News : शिक्षामित्र और 72825 केस को मिली अगली डेट: कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगली तारीख 23 नवम्बर निर्धारित की
  • LIVE from Supreme Court : सुप्रीमकोर्ट की लाइव अपडेट के लिए लगातार इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें
  • शिक्षा मित्र प्रकरण आज: उम्मीद है 11 बजे तक सुनवाई का नम्बर आ जायेगा
  • sponsored links:
    ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

    No comments:

    Post a Comment

    Facebook