Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों का हक मार रहे अधिकारी, सरकार ने भी निराश किया

संतकबीरनगर. जिले के 139 वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रोत्साहन मानदेय मिलेगा। इसके लिए इक्यासी लाख सात हजार आठ सौ पच्चीस रुयये का बजट सरकार ने निर्गत कर दिया है। यह जानकारी माध्‍यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्‍यक्ष संजय द्विवेदी ने दी है। कहा कि यदि अविलम्ब जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह धनराशि प्रबंधकों के खाते में नहीं भेजा और शिक्षकों को प्रोत्साहन मानदेय मिलने में विलम्ब हुआ तो शिक्षक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
प.दयाशंकर इंटर कालेज भोगीपुर में शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में 58 हाईस्कूल , 61इंटरमीडिएट वित्तविहीन व 20 सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को यह प्रोत्साहन धनराशि दी जायेगी, किन्तु सरकार ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निराश कर दिया है। बताया कि इंटरमीडियट के प्रधानाचार्य को 13090, हाईस्कूल के प्रधानाचार्य को 11990 रूपये वार्षिक, प्रवक्ता को 10890 , सहायक अध्यापक को 9790 रूपये वार्षिक की दर से भुगतान किया जाना है। वित्तविहीन शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पूर्ण कालिक का दर्जा दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस दौरान गोपाल जी सिंह, नसीम अहमद खान, राम नारायण पाण्डेय, गिरजानंद यादव, टीकोरी प्रसाद यादव, मंगला प्रसाद,सुनील कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, मुहम्मद रफीक,राहुल चौधरी, धीरज पाल,मनोज पाल, चंचल पाल, शुभम पाल,मदन मोहन भारती, रविन्द्र नाथ यादव, राघवेंद्र रॉय,विजय यादव, अजय शुक्ला, राम चन्द्र शुक्ला, विजय यादव, पारस नाथ यादव, खालिक कमाल, संजय श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts