Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT INTERVIEWS: टीजीटी 2013 का दूसरा चरण 20 से: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में पहले चरण का साक्षात्कार पूरा

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 के दूसरे चरण का साक्षात्कार अब दशहरे के बाद होगा। तैयारी है कि 20 अक्टूबर से नए विषयों का इंटरव्यू होगा, जो दीपावली के अवकाश तक जारी रहेगा। इस बीच प्रवक्ता 2013 के लंबित अंतिम परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में टीजीटी 2013 के विषयवार साक्षात्कार बीते 27 सितंबर से शुरू हुए। इसमें युवतियों को प्राथमिकता मिली। गृह विज्ञान के बाद टीजीटी उर्दू, वाणिज्य एवं संगीत गायन का साक्षात्कार हुआ। पहले चरण का इंटरव्यू शुक्रवार शाम को पूरा हो गया है।
 इसमें कंप्यूटर सिस्टम के जरिए रैंडम कोड एवं इंटरव्यू का बोर्ड तय किया गया। चयन बोर्ड सचिव रूबी सिंह ने बताया कि अब दूसरा चरण 20 अक्टूबर से शुरू करने की तैयारी है। इसका विषय वार कार्यक्रम बनाया जा रहा है, अगले हफ्ते वेबसाइट पर उसे अपलोड कर दिया जाएगा एवं संबंधित अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भी भेजा जा रहा है। इंटरव्यू दीपावली का अवकाश होने तक जारी रहेंगे। चयन बोर्ड की मंशा है कि दिसंबर 2016 तक टीजीटी 2013 के सभी साक्षात्कार पूरे हो जाए इसलिए तीसरे एवं अन्य चरणों के साक्षात्कार जल्दी-जल्दी जारी होंगे। सचिव ने बताया कि अक्टूबर माह के पहले पखवारे में प्रवक्ता 2013 के अंतिम परीक्षा परिणाम जो लंबित हैं उन्हें जारी किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दे दिया गया है। अगले सप्ताह भी कम से कम दो परिणाम जारी होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड प्रतियोगियों के हित में निरंतर सुधार कार्य करता रहेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts