Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नए साल में 12 छुट्टियां जाएंगी छुट्टियों में, अगले वर्ष 12 सार्वजनिक अवकाश शनिवार-रविवार को: देखें पूरा कैलेंडर

लखनऊ : नया वर्ष 2017 सचिवालय व राज्यकर्मियों को थोड़ा मायूस कर सकता है। अगले वर्ष 12 सार्वजनिक अवकाश जहां शनिवार-रविवार को पड़ रहे हैं वहीं दो और अवकाशों से भी सभी कर्मियों को हाथ धोना पड़ेगा। हालांकि सभी को दशहरा और दीपावली पर चार-चार दिन और होली पर लगातार तीन दिन अवकाश मिलेंगे।

वैसे तो इस साल कुल 40 सार्वजनिक और 17 र्निबधित अवकाश थे लेकिन सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में अगले वर्ष सार्वजनिक अवकाश 38 (नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कुल 23) व 16 र्निबधित अवकाश होंगे। सचिवालय, विभागाध्यक्ष व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय सप्ताह है वहां नए वर्ष में 38 में 26 छुट्टियां ही होंगी क्योंकि शेष 12 सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं।
रविवार 12 मार्च को जहां होलिका दहन है, वहीं नौ अप्रैल को महावीर जयंती, 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती, एक अक्टूबर को मोहर्रम है। इसी तरह शनिवार आठ अप्रैल को चेटी चंद्र, 2 सितंबर को बकरीद, 30 सिंतबर को दशहरा, 21 अक्टूबर को भैयादूज, चार नवंबर को गुरु नानक जयंती, दो दिसंबर को बारावफात व ईद-ए-मिलादुन्नवी व 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती पड़ रही है।
सार्वजनिक अवकाश की सूची में 14 अप्रैल को जहां अंबेडकर जयंती है वहीं गुड फ्राइडे व हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स भी उसी दिन है। इसी तरह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही जन्माष्ठमी है। ऐसे में चार के बजाय दो ही सार्वजनिक अवकाश कर्मियों को मिलेंगे।
चार दिन लगातार छुट्टियां : नए वर्ष में लगातार चार दिन अवकाश का संयोग भी बन रहा है। 29 सितंबर शुक्रवार को महानवमी व 30 को विजयादशमी है जबकि पहली अक्टूबर को मोहर्रम और दो अक्टूबर को गांधी जयंती होने से लगातार चार दिन सभी को छुट्टी मिल सकेगी। इसी तरह 19 अक्टूबर गुरुवार को दीपावली, 20 को गोवर्धन पूजा, 21 को भैयादूज तथा 22 को रविवार होने से एक बार चार दिन तक अवकाश रहेगा। होलिका दहन रविवार 12 मार्च को, 13 को होली है। चूंकि दूसरा शनिवार 11 मार्च को है इसलिए लगातार तीन दिन सभी कार्यालय बंद रहेंगे। शुक्रवार 24 फरवरी को महाशिवरात्रि, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 28 अप्रैल को परशुराम जयंती व 23 जून को अलविदा होने से शनिवार-रविवार के साथ तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी। इसी तरह सोमवार 17 अप्रैल को चंद्रशेखर जयंती, 26 जून को ईद-उल-फितर, सात अगस्त को रक्षाबंधन व 25 दिसंबर क्रिसमस-डे होने से भी पांच दिवसीय कार्यालय वाले कर्मियों को लगातार तीन दिन अवकाश मिल सकेगा।
16 र्निबधित अवकाश
इस वर्ष जहां 16 र्निबधित अवकाश रहेंगे वहीं पांच जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती व 24 नवंबर गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवकाशों को कार्यकारी आदेशों के तहत रखा गया है। तीन स्थानीय अवकाश डीएम घोषित कर सकेंगे। कार्यकारी व डीएम द्वारा घोषित अवकाश, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले कार्यालयों में लागू नहीं होंगे। बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी का पहली अप्रैल शनिवार को अवकाश रहेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts