Important Posts

Advertisement

एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में परीक्षा क्यों नहीं

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती के लिए परीक्षा की मांग जोर पकड़ती जा रही है। अभ्यर्थियों का मानना है कि जिस तरह से टीजीटी-पीजीटी के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, उसी तरह एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाना चाहिए।
नियुक्ति के लिए दोहरा मानदंड उचित नहीं हैं। मंगलवार को अपनी इस मांग के साथ ही वे शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। राजकीय माध्यमिक कालेजों में लगभग नौ हजार पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आने वाले दिनों में लगभग ढाई हजार पद और रिक्त होने के आसार हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सीधी भर्ती की प्रक्रिया में इतने पेंच हैं कि विद्यालयों को शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा तमाम तरह के आरोप भी सामने आते हैं। इससे पहले आए 645 पद अभी तक नहीं भरे जा सके। ऐसे में इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी जरूरी है। इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा और अभ्यर्थियों को भी प्रतिस्पर्धा का खुला मंच मिलेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news