Breaking News

UP सरकार ने 12वीं पास के लिए निकाली बंपर नौकरी, कुल पद : 5628 ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटर पास बेटियों के लिए नौकरी का तोहफा दिया है। परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु
कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 5628 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इन पदों को राज्य के अलग-अलग जिलों के लिए भरा जाएगा। आवेदन फॉर्म 30 दिसंबर तक डाक से स्वीकार किए जाएंगे। पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आयु सीमा जानने के लिए आगे पढ़ें :

कुल पद : 5628 (वर्ग के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

1. अनारक्षित, पद : 3564

2. ओबीसी, पद : 775

3. एससी, पद : 880

4. एसटी, पद : 409

योग्यता
1. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स (छह महीने का प्रसव प्रशिक्षण भी कोर्स में शामिल रहा हो) पूरा किया हो।
2. इसके अलावा उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल में पंजीकरण भी होना चाहिए।

अन्य जरूरी योग्यता (तिथि के अनुसार)
1. 10 सितंबर 1998 से 02 दिसंबर 2007 के बीच उम्मीदवार ने विज्ञान विषयों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। या
2. 03 दिसंबर 2007 से 11 नवंबर 2012 के बीच अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। या
3. 12 नवंबर 2012 या उसके बाद उम्मीदवार ने विज्ञान विषयों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

आगे पढि़ए कितनी उम्र सीमा है इसके लिए जरूरी
आयु सीमा : 01 जुलाई 2016 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये होगा।

जरूरी सूचना
1. पहले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष थी, जो अब दो वर्ष हो गई है। इसलिए दोनों में से किसी भी अवधि वाली योग्यता के होने पर आवेदन किया जा सकता है।
2. एनसीसी का ‘बी’ सर्टिफिकेट होने या प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में दो वर्ष सेवा देने का अनुभव होने पर चयन में वरीयता मिलेगी।
3. भरे हुए आवेदन फॉर्म की दो प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखें, उन्हें चयन प्रक्रिया के दौरान मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा।
4. अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान सभी मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे।

आवेदन शुल्क
1. 100 रुपये। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये।
2. शुल्क का भुगतान डाक विभाग के पोस्टल ऑर्डर से करना होगा।
3. पोस्टल ऑर्डर 'महानिदेशक, परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ' के पक्ष में देय होना चाहिए।


आवेदन प्रक्रिया

1. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट (http://uphealth.up.nic.in) के होमपेज पर जाएं। यहां आपको न्यूज एंड इवेंट लिस्ट में 'एडवर्टाजमेंट फॉर 5628 पोस्ट ऑफ हेल्थ वर्कर लिंक दिखाई देगा।
2. इस लिंक पर क्लिक करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड होगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
3. अब विज्ञापन में नीचे की तरफ दिए गए आवेदन फॉर्म के प्रारूप का प्रिंटआउट निकालें। फिर उसके अनुसार ए4 साइज के पेपर पर फॉर्म को तैयार (कंप्यूटर पर टाइप करके) करें और उसर्का प्रिंटआउट निकालें।
4. इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी के साथ दर्ज करें। फिर फॉर्म में निर्धारित स्थान पर फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें।
5. अब भरे हुए फॉर्म को मांगे गए प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज की फोटो, पोस्टल आर्डर और चरित्र प्रमाणपत्र के साथ तय पते पर भेज दें। इसके साथ 39 रुपये की डाक टिकट लगा एक लिफाफा (10 सेंटीमीटर23 सेंटीमीटर आकार हो) भी भेजें। इस लिफाफे पर अपना पता भी लिखें।
6. जिस लिफाफे में फॉर्म और प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी आदि भेजें, उसके ऊपर 'स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के चयन हेतु आवेदन' और अपनी ‘श्रेणी’ अवश्य लिखें।

रजिस्टर्ड/ स्पीड पोस्ट से यहां भेजें आवेदन
महानिदेशक, परिवार कल्याण,
परिवार कल्याण महानिदेशालय,
09 जगतनारायण रोड, लखनऊ-226003

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथिः 30 दिसंबर 2016 (शाम 6 बजे तक)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines