Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी के उत्तर पत्रक भेजे गए , पर्यवेक्षक के रिपोर्ट न देने से एफआईआर रुकी

पर्यवेक्षक के रिपोर्ट न देने से एफआईआर रुकी - टीईटी के उत्तर पत्रक भेजे गए
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) के 8373 परीक्षार्थियों के सीलबंद ओएमआर मंगलवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद भेज दिए गए। जीजीआईसी में पर्यवेक्षक द्वारा रिपोर्ट न दिए जाने के कारण नकल की एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी।
कोषागार से ओएमआर के पैकेट सिटी मजिस्ट्रेट ने वाहन में रखवाए। सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मियों के साथ ओएमआर लेकर इलाहाबाद गए। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षा के अप्रयुक्त ओएमआर के पैकेट भी भेजे गए। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में परीक्षा के दौरान पकड़े गए दो नकलचियों के संबंध में पर्यवेक्षक समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव की कोई रिपोर्ट केंद्र व्यवस्थापक मीना यादव को नहीं मिली। रिपोर्ट मिलने पर ही एफआईआर की कार्रवाई हो सकती है।
एक नकलची पर मुकदमा
पीडी महिला डिग्री कालेज फतेहगढ़ के केंद्र व्यवस्थापक डा.अनिल कुमार की तहरीर पर टीईटी परीक्षा में नकलची परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार निगम ने बताया कि तहरीर केंद्र व्यवस्थापक ने दी थी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts