Important Posts

Advertisement

इंतजार खत्म, नौनिहालों को मिलेंगे बैग मंडल में 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों को बंटने हैं अलग-अलग साइज के बैग

संजीव गिरि, इलाहाबाद 1पिछले अप्रैल से एक अदद नए बैग का सपना देख रहे नौनिहालों की इंतजार की घड़ियां अब जाकर खत्म हुईं। विभागीय दावे पर जाएं तो छह मार्च तक बच्चों के हाथ में बैग होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को मुफ्त बैग वितरण 15 जनवरी से शुरू होगा।
1मंडल के 12 लाख 34 हजार विद्यार्थियों को बैग बांटे जाने हैं। इस बाबत विशेष सचिव (शासन) देव प्रताप सिंह ने 16 दिसंबर को क्रय आदेश जारी कर चुके हैं। मंडल के हर जनपद में पंद्रह दिन के अंदर बैग वितरण की जिम्मेदारी दिल्ली की बिशन स्वरूप एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। मंडल में सबसे पहले बैग वितरण इलाहाबाद से शुरू होगा। इसमें इलाहाबाद में पंद्रह जनवरी से, प्रतापगढ़ में तीस जनवरी से कौशांबी में एक फरवरी से और फतेहपुर में 15 फरवरी से बैग बांटे जाने की संभावना है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रमेश कुमार ने बताया कि मंडल के लिए शासन स्तर से बैग वितरण एजेंसी नामित कर दी गई है। 15 जनवरी से इलाहाबाद जिले में बैग की आपूर्ति होनी शुरू हो जाएगी। 1मंडल में बच्चों की संख्या 1जिला >>प्राइमरी >>उच्च प्राइमरी 1इलाहाबाद >>349449 >>168606 1फतेहपुर >>182765 >>772461कौशांबी >>115221 >>421011प्रतापगढ़ >>199358 >>993031मंडल में स्कूलों की संख्या 1जिला >>प्राइमरी >>उच्च प्राइमरी1इलाहाबाद >>2581 >>1247 1फतेहपुर >>1912 >>877 1कौशांबी >>941 >> 5291प्रतापगढ़ >>2044 >>898 1तीन साइज के होंगे बैग 1कक्षा एक से दो तक स्मॉल, तीन से पांच तक मीडियम तथा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को बड़े बैग बांटे जाने हैं। 1बैग क्वालिटी की होगी जांच 1जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम की जांच के बाद गुणवत्ता की परख के लिए प्रत्येक जनपद से तीन - तीन बैग प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। 1खराब बैग होने पर तीस दिन के अंदर देने होगी डिलेवरी 1बैग की वारंटी 12 माह निर्धारित की गई है। इस अवधि के दौरान बैग फटने पर तीस दिन के अंदर एजेंसी को डिफेक्टेड बैग के स्थान पर नए बैग की आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी।’>>पांच जनवरी से इलाहाबाद मे बांटने शुरू होंगे बैग 1’>>छह मार्च तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में होनी है आपूर्ति

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news