Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

22 फरवरी : कुल 3 मिनट तक की सुनवाई हुई ,जिसमें 2:30 मिनट फ़र्जीवाड़े पर नाफ्डे जी बोले.....अब सवाल यॆ की..

सुप्रीमकोर्ट अपडेट 22-02-2017 : आज सुप्रीमकोर्ट में कोर्ट no.2 में तीन सदस्यीय पीठ में क्रम संख्या 7 पर सभी मामले थे , कोर्ट बैठते ही वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमालानी जी ने कोर्ट से कहा की हमारा मामला 7 no पर है उसे पहले सुन लें , इसके तुरंत बाद वरिष्ठ अधिवक्ता नाफडे जी ने कोर्ट को tet 2011 परीक्षा परिणाम व
प्रक्रिया के फ़र्जीवाड़े पर कोर्ट को अवगत कराया जिस पर कुछ अधिवक्ताओं ने विरोध किया ,किन्तु दीपक मिश्राजी ने उनको चुप रहने का इशारा किया और नाफडे जी को सुना ,
तभी पीठ के सदस्य ने मिश्राजी से कुछ कहा ,
जिस पर मिश्राजी ने कोर्ट रूम में सभी को अवगत कराया की मेरे मित्र (जस्टिस खानवेल्कर ) इस मैटर से अनभिज्ञ हैं ,अतः इस मुद्दे को हम बाद में सुनेंगे, अगली डेट के लिये रजिस्ट्री को निर्देशित किया जाता हैं !
कुल 3 मिनट तक की सुनवाई हुई ,जिसमें 2:30 मिनट फ़र्जीवाड़े पर नाफ्डे जी बोले.....
अब सवाल यॆ की..
कोर्ट रूम में लाखों के अधिवक्ता क्या कर रहे थे ?
किसी ने अचयनीतो की पीडा से कोर्ट को क्यु नहीँ अवगत कराया ?
कोर्ट से पास की डेट लगवाने की प्रेयर क्यु नहीँ की किसी अधिवक्ता ने ?
आज आम अचयनित पुनः छला गया (मैंने कल ही अवगत करा दिया था )
अब अचयनीतो को सोचना होगा की उनको नौकरी चाहिये ,या फिर इन ठग,धूर्त ,मक्कार ,दारूबाज तथाकथित नेताओं के चक्कर में अपना आर्थिक -मानसिक शोषण करवाते रहे !
यॆ मक्कार धूर्त ,अचयनीतो को सिर्फ अपना चारा समझते हैं....
अचयनीतो अभी भी समय हैं ,अगर नौकरी चाहते हो तो खुद से खुद के लिये सामने आओ ,और अपना भविष्य बनाओ ,वर्ना यॆ तथाकथित धूर्त ,ठग (अधिकाँश चयनित /तदर्थ चयनित )नेता आपका शोषण करते रहेंगे और सिर्फ अपनी नौकरी और अय्याशी के लिये अचयानितो को धोखा देते रहेंगे
कल 21-02-2017 सुप्रीमकोर्ट कैंपस और आज दफ्तरी पार्क में हो रही तू तू मैं मैं ,देख कर आम अचयनीत को सोचना चाहिये की हजारों याची बनाने वाले लाखों रुपये लूटने वाले ,आपस में पैसों के लिये up/ bed का नाम रोशन कर रहे थे...
अचयनीत अपनी आँखे खोलो वर्ना लड़ते रहो यही यॆ (धूर्त तथाकथित नेता )चाहते है ! मित्रों पिछले दो दिनों में अकाउंट धारकों की सच्चाई देखी। जूनियर भर्ती में एसएलपी फाइल करके सुप्रीम कोर्ट में इन्ट्री कर चुका हूँ और कभी भी किसी सोशल साइट पर अपना खाता भी नहीं जारी किया और सभी जूनियर अचयनितों को सुप्रीम कोर्ट पहुँचा चुका हूँ। जल्द ही इन कुकुरमुत्ते की तरह जिन्होंने याची बनाकर उनके वेरीफफिकेशन से लेकर जीओ के नाम पर लाखों की लूट और ठगवाई इन बेचारे बेरोज़गारों से हुई है जिन्हें नौकरी के बड़े बड़े सपने दिखाने के बाद उन्हें अब दुधारू पशु की तरह उनका दोहन ये चयनित 72825 से लेकर तदर्थ वाले कर रहे हैं। मित्रों परेशान न हो मैंने जूनियर भर्ती से सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका हूँ अब धीरे - धीरे सभी मामलों में प्रवेश करूँगा बस सुप्रीम कोर्ट की डेली काजलिस्ट चेक करते रहे। सभी अचयनितो के लिये वरदान साबित हो सकता हूँ लेकिन चयनित चोरों की मौत अवश्य बनूंगा। बस मित्रों सुप्रीम कोर्ट की डेली काजलिस्ट चेक करना न भूलें।
धन्यवाद
आपका शुभेच्छु
ॠषि श्रीवास्तव , भास्कर सिंह यादव
Image may contain: textImage may contain: text

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts