Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एकैडेमिक आधार पर हुई लाखों भर्तियों पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय क्या होगा?

एकैडेमिक आधार पर हुई लाखों भर्तियों पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय क्या होगा? लाखों के संख्या से जो भर्तियाँ अकादमिक बेस पर हुई हैं उन्हें बाहर करे , अब मा० सर्वोच्च न्यायालय क्या करेगा ? : हिमांशु राणा
अब मा० सर्वोच्च न्यायालय क्या करेगा ?
1) 1 लाख भर्ती जो अकादमिक पर हुई हैं उन्हें बाहर करे क्यूंकि बीच का रास्ता वहां भी नहीं है फैसला तो देना होगा ?
2) 12 वे और 15 वे पर बहस होती है तो क्या मा० सर्वोच्च न्यायालय अपने आदेश पर रखे गए शिक्षक अंदर रखेगा या एक लाख को बहार करेगा ?
3) इसी दौरान उम्र की अहर्ता पर रखे गए शिक्षकों का भविष्य क्या होगा क्यूंकि पूर्ण पीठ मा० उच्च न्यायालय , इलाहाबाद ऐसा आदेश दिया है कि वे कहीं नहीं टिकते हैं और उसके बाद अब आदेश देने वाले पूर्व सीजे मा० धनञ्जय चंद्रचूड जी भी उसी कोर्स के बगल में उसी कार्य को कर रहे हैं जो अन्य न्यायमूर्ति कर रहे हैं ?
इस मुद्दे का निस्तारण यानी कि मेरिट को लेकर मा० न्यायमूर्ति जी ने तीन बार करना चाहा एक बार दिसम्बर 2014 के दौरान लेकिन वे रुक गए क्यूंकि आरटीई एक्ट को देख रहे थे और अब वो एक ऐसी याचिका का वेट कर रहे थे कि अकादमिक पक्ष का भी नुकसान न हो और प्रदेश के नौनिहालों को अधिक से अधिक शिक्षक भी मिलें , दूसरी बार 6 जुलाई जिस दिन हमारे अधिवक्ता आनंद नंदन जी ने interupt करके स्टे लिया था और तीसरा 2 नवम्बर 2015 के पश्चात होने वाली सुनवाई पर लेकिन उस दिन शिक्षा मित्रों की वजह से उन्होंने याची लाभ देते हुए 72825 को ख़त्म करके आगे बढ़ने को कहा और ये बात वे कई बार दोहरा चुके हैं |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts