Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरानी सरकार के कई टेंडर हो सकते हैं रद्द, लखनऊ से हुए टेंडरों पर भी पैनी नजर

 इलाहाबाद : इलाहाबाद जिले में सपा कार्यकाल के अंतिम चरण में जिस तरह करोड़ों रुपये के धुआंधार टेंडर कराए गए। वे टेंडर एक सपा नेता के दबाव में पूल बनाकर कराए गए हैं। इस आरोप पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काफी गंभीर हैं और इन ठेकों को निरस्त करने पर विचार हो रहा है।
डिप्टी सीएम ने अपने पहले दौरे में साफ कर दिया कि वे लोक निर्माण विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। उन्होंने ठेकेदारों और अफसरों पर भी कठोर कार्रवाई का एलान किया है। इस बीच भाजपा के कई नेताओं ने इलाहाबाद जिले में हुए ठेकों का मामला भी उठाया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अफसरों ने दबाव में ये ठेके पूल करवाए हैं। इसमें बड़े पैमाने पर कमीशनबाजी भी हुई है, इसलिए यह काम गुणवत्तापूर्ण नहीं हो पाएंगे। जिससे भाजपा सरकार की छवि खराब होगी, इसलिए यह ठेके निरस्त कराकर नए सिरे से टेंडर करवाए जाएं। डिप्टी सीएम के करीबी बताते हैं कि खुद मंत्री भी इसे लेकर बेहद गंभीर हैं। इसलिए जिन ठेकों में अभी तक काम शुरू नहीं कराया गया है, खासकर ऐसे मामलों में जल्द ही वे निर्णय ले सकते हैं। कुछ बड़े ठेकों के मामले में जांच भी कराई जाएगी। इस मामले में शिकायत करने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुबोध सिंह कहते हैं कि जिले में जिस तरह से ठेके हुए हैं, वह उप मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। इसमें पूरी धांधली हुई है। इसके लिए कई अधिकारी भी जिम्मेदार हैं। यह सारे ठेके एक सपा नेता के इशारे पर कराए गए हैं। जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा और दोषी लोगों पर कार्रवाई भी होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts