इलाहाबाद : सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्कूलों व छात्रों के साथ डिग्रीधारक बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है जो चिंता का विषय है। शिक्षा को रोजगार से जोड़ना होगा। कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई को
व्यावसायिकता से जोड़ेंगे।
इन कक्षाओं के बच्चे दूसरी संस्थाओं में जाकर इंटर्नशिप वगैरह करेंगे ताकि रोजगार के लिए भटकना न पड़े। इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित प्रथम स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने गुजरात के विश्वविद्यालयों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के सफलतम उदाहरणों की चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों में उन विधाओं को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि छात्र-छात्राओं को व्यवसाय उपलब्ध हो सके। उच्च शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन की ओर बढ़ेंगे। कहा कि कुलपति सम्मेलन में उच्च शिक्षा में बदलाव पर मंथन होगा। क्या लिंगदोह कमेटी सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव हो सकते हैं, क्या खेलकूद, योग महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को लेकर विश्वविद्यालय बना सकते हैं आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल राम नाईक ने पहले नवनिर्मित स्मार्ट क्लास व एक साल के कार्यों पर वृत्तचित्र का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि मुस्कराने की आदत डालें, अच्छे काम पर दूसरों की सराहना करें, किसी की अवमानना न करें और जो आप सोचो उसे अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करें। कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सालभर की प्रगति रिपोर्ट पेश की। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में सांसद श्यामा चरण गुप्त, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमपी दुबे, कुंवर रेवती रमण सिंह, एमएलसी बासुदेव यादव, प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल, हर्ष बाजपेई आदि मौजूद थे। सपा एमएलसी ने राज्यपाल को बीच में टोका इलाहाबाद। सपा एमएलसी बासुदेव यादव ने कार्यक्रम के बीच में अपनी सीट से उठकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की। राज्यपाल ने बाद में मिलने को कहा लेकिन बासुदेव यादव नहीं माने। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे ज्ञापन लेकर राज्यपाल को दिया। संबोधन के अंत में राज्यपाल ने सपा एमएलसी को राजभवन आमंत्रित किया। कहा कि राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। सपा एमएलसी ने अपने ज्ञापन में कौशाम्बी के किसान राम बाबू द्विवेदी की आत्महत्या, पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ आदि सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दे उठाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
व्यावसायिकता से जोड़ेंगे।
इन कक्षाओं के बच्चे दूसरी संस्थाओं में जाकर इंटर्नशिप वगैरह करेंगे ताकि रोजगार के लिए भटकना न पड़े। इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित प्रथम स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने गुजरात के विश्वविद्यालयों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के सफलतम उदाहरणों की चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों में उन विधाओं को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि छात्र-छात्राओं को व्यवसाय उपलब्ध हो सके। उच्च शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन की ओर बढ़ेंगे। कहा कि कुलपति सम्मेलन में उच्च शिक्षा में बदलाव पर मंथन होगा। क्या लिंगदोह कमेटी सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव हो सकते हैं, क्या खेलकूद, योग महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को लेकर विश्वविद्यालय बना सकते हैं आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल राम नाईक ने पहले नवनिर्मित स्मार्ट क्लास व एक साल के कार्यों पर वृत्तचित्र का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि मुस्कराने की आदत डालें, अच्छे काम पर दूसरों की सराहना करें, किसी की अवमानना न करें और जो आप सोचो उसे अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करें। कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सालभर की प्रगति रिपोर्ट पेश की। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में सांसद श्यामा चरण गुप्त, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमपी दुबे, कुंवर रेवती रमण सिंह, एमएलसी बासुदेव यादव, प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल, हर्ष बाजपेई आदि मौजूद थे। सपा एमएलसी ने राज्यपाल को बीच में टोका इलाहाबाद। सपा एमएलसी बासुदेव यादव ने कार्यक्रम के बीच में अपनी सीट से उठकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की। राज्यपाल ने बाद में मिलने को कहा लेकिन बासुदेव यादव नहीं माने। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे ज्ञापन लेकर राज्यपाल को दिया। संबोधन के अंत में राज्यपाल ने सपा एमएलसी को राजभवन आमंत्रित किया। कहा कि राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। सपा एमएलसी ने अपने ज्ञापन में कौशाम्बी के किसान राम बाबू द्विवेदी की आत्महत्या, पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ आदि सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दे उठाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines