उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने समायोजन प्रक्रिया का विरोध करते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला संयोजक अनुज शर्मा ने बताया कि समायोजन अप्रैल माह की छात्र संख्या पर किया जा रहा है जोकि तर्कसंगत नहीं है। जूनियर स्कूलों में कनिष्ठ अध्यापकों को समायोजित किया जाना है, इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा के लिए एक अध्यापक होना चाहिए। तीस बच्चों के सापेक्ष एक अध्यापक होना व्यवाहारिक रूप से उचित नहीं है। शिक्षकों से मई माह में हाउस होल्ड सर्वे कराया गया व जुलाई माह में स्कूल चलो अभियान आयोजित होगा, इसमें बच्चों को विद्यालय में नामांकित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में अप्रैल माह की छात्र संख्या पर समायोजन करना तर्कसंगत नहीं है। इसके अलावा दूसरे जिलों से आए 14 शिक्षकों को अभी तक विद्यालय आवंटित नही हुए हैं, अगर जुलाई माह मे समायोजन होता है तो इन शिक्षकों को किस प्रकार और कहां समायोजित किया जाएगा। इस मौके पर संदीप सिरोही, ललित शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, धर्मपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- संघर्ष के 6 वर्षों में NCTE की भूमिका पर पोस्ट और उसका विस्तार : S K Pathak
- शिक्षा मित्र जो बिना टेट पास है उनको कोई नही बचा सकता , 24 feb के आदेश का पालन होगा
- समस्त गुणांक पर केवल 72825 को छोड़कर समस्त बीएड अभ्यर्थियों के लिए विचार किया जाना संभव नहीं : हिमांशु राणा
- 7 वे वेतन निर्धारण के अनुसार 1-1-2017 से 30-4-2017 तक अपने मूल वेतन के अनुसार अपना एरियर देखें
संघ के जिला संयोजक अनुज शर्मा ने बताया कि समायोजन अप्रैल माह की छात्र संख्या पर किया जा रहा है जोकि तर्कसंगत नहीं है। जूनियर स्कूलों में कनिष्ठ अध्यापकों को समायोजित किया जाना है, इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा के लिए एक अध्यापक होना चाहिए। तीस बच्चों के सापेक्ष एक अध्यापक होना व्यवाहारिक रूप से उचित नहीं है। शिक्षकों से मई माह में हाउस होल्ड सर्वे कराया गया व जुलाई माह में स्कूल चलो अभियान आयोजित होगा, इसमें बच्चों को विद्यालय में नामांकित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में अप्रैल माह की छात्र संख्या पर समायोजन करना तर्कसंगत नहीं है। इसके अलावा दूसरे जिलों से आए 14 शिक्षकों को अभी तक विद्यालय आवंटित नही हुए हैं, अगर जुलाई माह मे समायोजन होता है तो इन शिक्षकों को किस प्रकार और कहां समायोजित किया जाएगा। इस मौके पर संदीप सिरोही, ललित शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, धर्मपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।
- शैक्षणिक योग्यता पूरी करो वर्ना जाएगी नौकरी, सरकार ने शिक्षकों को दिया 16 अगस्त 2018 तक का समय
- आर्डर ऐसे आयेगा ... 72825 के पद सुरक्षित है , सभी एकेडमिक से हुई नियुक्तियां रद्द , सभी शिक्षा मित्रो की नियुक्तियां रद्द
- शिक्षामित्र अवैध समायोजन बचाने हेतु एसएलपी सिविल 32599/2015 सुप्रीम कोर्ट मे दायर : बी टी सी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन
- UPTET case : क्यों जजो ने निर्णय को रिजर्व्ड रखा है ?
- हिमांशु राणा और तथाकथित बी.एड के खून चूसने वाले चमगादड़ो को समर्पित चार लाइनें
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات