Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SC के संभावित आर्डर : 12 वा और 15,16 इन दोनों संशोधन में से एक संशोधन ही बचेगा

SC के संभावित आर्डर
1 ----72825 भर्ती 12 वे पर ओर न्यू ऐड + 99 हजार 15 16 पर इन दोनों संशोधन में से एक संशोधन ही बचेगा अब वो कोन सा होगा ये ncte ने हल कर दिया है अगर जज साहब को 99 हजार को रद्द करना होता तो कम से
कम 2-3 दिन ओर सुनते 99हजार को जैसे sm को सुना इसलिय ncte के tet को only पात्रता बोलते ही 99हजार सेफ हो गयी और ncte से लिखित जवाब माग लिया गया आर्डर में सबने पढा होगा कि ncte से जवाव क्यों मांगा गया यही कारण था ncte से जवाब मांगने का भी ओर जज साहब ने danger इसलिय ही कहा कि अगर tet only qualify exam है तो 72825 भर्ती में गलत आर्डर हो गया इसलिय जज साहब danger बोले वरना सीधा सोचने वाली बात है यहां जब ncte tet को ओनली पात्रता बोल कर 99हजार को बचा रही थी तो जज साहब को danger बोलने की क्या जरूरत थी उनको तो खुश होना चाहिये था चलो 99हजार तो बची तो इसका मतलब अब 12 वा संशोधन रद्द होगा और 15 16 बहाल होगा
2----sm का सबको पता है क्या होना है तो sm तो out है already tet पास sm बच सकते है वो भी वो वाले जो समायोजन के टाइम tet पास थे उसके बाद वाले आगे नई भर्ती में apply करेगे
3---अब अगर जज साहब ने 12 वा 72825 ओर 15 16 पर 99हजार दोनों बचा लिए तो इस आधार sm भी बच जाएंगे वे बोलेगे की जो hc से रद्द उनको आपने बचा लिया हम कहाँ जायेगे ये दया हम पर क्यों नही सो ये तो पक्का है कि 72825 12वा संशोधन रद्द होगा या 99हजार 15 16
4---ऐसा भी हो सकता है स्टेट का अधिकार मान कर दोनों संशोधन बहाल कर दे 12वा भी ओर 15 16 भी
फिर इसमें याचियों ओर cirtificate की वैलिडिटी पर क्या आर्डर होगा ये सोचने वाली बात होगी
5---या एक जो सबको लग रहा है इसी में याचियों का हित है जो 6 साल से लड़े अलग अलग मुद्दों पर sc द्वारा समस्त विवादित भर्तियों को रद्द किया जायेगा जिसमे 72825+sm+99हजार +रिक्त पदों पर 6 महीने के अंदर खुली भर्ती हो और जो लगे हुए हो उनकी जगह इनको replace कर दिया जायगा इसमें सब sm व याची भी खुश होंगे किसी को ना बाहर जाने का डर होगा और ना ही अंदर रहने की खुशी सब मेहनत में लग जायेंगे ओर इसमें ही tet cirtificate की वैलिडिटी भी बची रहेगी यही सबका easy ओर अच्छा solution होगा बाकी बचे पदों के लिये आगे की लिये एक स्टेबल नियमावली बना दी जायेगी sc द्वारा फिर उसी से भर्ती होगी
ये मेरा विचार है ऐसा हो सकता है टेटुवे bc ना करे
खुश रहे मस्त रहे आर्डर का wait करे धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts