आजमगढ़ : विभिन्न स्कूलों से कई साल से तैनात शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर जूनियर व माध्यमिक शिक्षक पेशोपेश में पड़ गए हैं। जनपद में ऑनलाइन साइट न चलने से हजारों शिक्षकों का स्थानांतरण नही हो पाया। इससे उनके समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है।
जनपद में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 2267 तथा जूनियर विद्यालयों की संख्या 983 के करीब है। इसमें हजारों शिक्षकों की तैनाती की गई है। इसमें तमाम शिक्षक अपने घर से 60 से 70 किमी की दूरी पर पांच-छह साल से तैनात है। ऐसे में स्थानांतरण को लेकर कई साल से यह इंतजार में थे। इस साल वह आस लगाए थे कि वह अपने घर के नजदीक आ जाएंगे। पिछले साल भी तमाम शिक्षकों का हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ था लेकिन इसमें तमाम अनियमितता मिली
और जांच के बाद सबका स्थानांतरण कैंसिल कर दिया गया। पिछले साल भी स्थानांतरण से लोग वंचित हो गए थे। इस वर्ष लोगों में आस थी कि स्थानांतरण किया जाएगा। उनके मंसूबों को तब झटका लग गया जब ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई। स्थानांतरण की साइट ही जनपद में नहीं खुली। इसकी वजह से एक भी शिक्षक स्थानांतरण आवेदन नहीं कर पाए। इससे उनके समक्ष संकट उत्पन्न होगया है। वह पेशोपेश में पड़े हुए हैं।
----------
ऑनलाइन
आवेदन बढ़ाने की तिथि निर्धारित करने के लिए शासन को लिखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे बढ़ेगी। अभी किसी जनपद में स्थानांतरण नहीं हो पाया है। पहले समायोजन होगा उसके बाद स्थानांतरण किया जाएगा।
-प्रमोद यादव : बेसिक शिक्षा अधिकारी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- यदि टेट एक पात्रता है तो 72825 भर्ती अवैध , कारण NCTE गाइडलाइन का पालना न होना
- उत्तर प्रदेश में लोग परेशान है अब क्या होगा,कैसे होगा ??? वहीं हिमांचल के साथी शिक्षामित्र मामलें में ncte के कांउटर से गदगद है: देखें एक नजर.........
- टेट मेरिट विजय की ओर , निर्णय का इंतज़ार करें : यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ
- 72825 पदों पर टीईटी उत्तीर्ण -2011 के माध्यम से हुई नियुक्ति खतरे में , NCTE शिक्षामित्रों के पक्ष में , समायोजन सुरक्षित
- RTE के तहत नियुक्त किए जाएंगे शिक्षक, खत्म होने अनावश्यक शिक्षकों के पद
- UPTET : अगर अचयनितों को जॉब नहीं मिलती तो फिर से संविधान पीठ में अपील
जनपद में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 2267 तथा जूनियर विद्यालयों की संख्या 983 के करीब है। इसमें हजारों शिक्षकों की तैनाती की गई है। इसमें तमाम शिक्षक अपने घर से 60 से 70 किमी की दूरी पर पांच-छह साल से तैनात है। ऐसे में स्थानांतरण को लेकर कई साल से यह इंतजार में थे। इस साल वह आस लगाए थे कि वह अपने घर के नजदीक आ जाएंगे। पिछले साल भी तमाम शिक्षकों का हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ था लेकिन इसमें तमाम अनियमितता मिली
और जांच के बाद सबका स्थानांतरण कैंसिल कर दिया गया। पिछले साल भी स्थानांतरण से लोग वंचित हो गए थे। इस वर्ष लोगों में आस थी कि स्थानांतरण किया जाएगा। उनके मंसूबों को तब झटका लग गया जब ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई। स्थानांतरण की साइट ही जनपद में नहीं खुली। इसकी वजह से एक भी शिक्षक स्थानांतरण आवेदन नहीं कर पाए। इससे उनके समक्ष संकट उत्पन्न होगया है। वह पेशोपेश में पड़े हुए हैं।
----------
ऑनलाइन
आवेदन बढ़ाने की तिथि निर्धारित करने के लिए शासन को लिखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे बढ़ेगी। अभी किसी जनपद में स्थानांतरण नहीं हो पाया है। पहले समायोजन होगा उसके बाद स्थानांतरण किया जाएगा।
-प्रमोद यादव : बेसिक शिक्षा अधिकारी।
- हाइकोर्ट का विनिश्चय यथावत रहेगा , शिक्षामित्र मामले पर आगामी फैसले का संभावित सारांश ....
- सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के परिपेक्ष्य में बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के लीडर मयंक तिवारी की पोस्ट
- जनरल ऑर्डर आएगा : सभी टेट पास रिक्त पदों के योग्य , सभी टेट 2011 पास को ये नौकरी मिलेगी
- सुप्रीम कोर्ट का फाइनल संभावित आर्डर : 172000 शिक्षामित्रों, 99000 अकैडमिक, 72000 टी ई टी मेरिट सबको समाप्त करके खुली प्रतियोगिता की संभावना
- इस हिसाब से ७२ हजार और २९ हजार में बहुत फर्जी होंगे!!!
- सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश हेतु अत्यधिक अधीर होने की अब आवश्यकता नही : मयंक तिवारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
ليست هناك تعليقات:
إرسال تعليق