कुशीनगर : कसया बीआरसी केंद्र पर बुधवार को बीईओ धीरेंद्र त्रिपाठी ने
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सरप्लस शिक्षकों की काउंसि¨लग की।
इसमें विद्यालयों पर रिक्तियों के अनुसार शिक्षकों को मनचाहा विद्यालय
आवंटित किया गया।
आरटीई एक्ट के तहत प्रत्येक स्कूल पर शिक्षक-छात्र अनुपात एक समान बनाए रखने के लिए सरप्लस शिक्षकों का समायोजन करने के लिए शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। शाम पांच बजे तक प्राथमिक विद्यालयों के 56 व पूमावि के 16 शिक्षकों ने काउंसि¨लग कराई। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक स्कूलों में 35 छात्रों पर एक व जूनियर में 30 छात्रों पर एक शिक्षक तैनात करने का प्रावधान है। कसया ब्लाक में 37 प्राथमिक विद्यालयों पर 81 शिक्षक सरप्लस थे। इन शिक्षकों को खाली 56 स्कूलों पर वरिष्ठता के आधार पर विद्यालय आवंटित किया गया। सरप्लस 25 शिक्षक दूसरे ब्लाक के लिए जिले पर काउंसि¨लग में भाग लेंगे। इसी तरह जूनियर में 15 शिक्षक काउंसि¨लग में शामिल हुए। जूनियर में प्रत्येक स्कूल पर तीन शिक्षक की तैनाती होनी है। जिसमें एक विज्ञान, एक भाषा एवं एक सामाजिक विषय के शिक्षक होंगे। इस अवसर पर भगवंत ¨सह, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, प्रियंबदा पांडेय, राजन तिवारी, हरेंद्र चौरसिया, नीरज श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, जैनेंद्र राय, ऋषिकेश मणि, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।
By
Jagran sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आरटीई एक्ट के तहत प्रत्येक स्कूल पर शिक्षक-छात्र अनुपात एक समान बनाए रखने के लिए सरप्लस शिक्षकों का समायोजन करने के लिए शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। शाम पांच बजे तक प्राथमिक विद्यालयों के 56 व पूमावि के 16 शिक्षकों ने काउंसि¨लग कराई। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक स्कूलों में 35 छात्रों पर एक व जूनियर में 30 छात्रों पर एक शिक्षक तैनात करने का प्रावधान है। कसया ब्लाक में 37 प्राथमिक विद्यालयों पर 81 शिक्षक सरप्लस थे। इन शिक्षकों को खाली 56 स्कूलों पर वरिष्ठता के आधार पर विद्यालय आवंटित किया गया। सरप्लस 25 शिक्षक दूसरे ब्लाक के लिए जिले पर काउंसि¨लग में भाग लेंगे। इसी तरह जूनियर में 15 शिक्षक काउंसि¨लग में शामिल हुए। जूनियर में प्रत्येक स्कूल पर तीन शिक्षक की तैनाती होनी है। जिसमें एक विज्ञान, एक भाषा एवं एक सामाजिक विषय के शिक्षक होंगे। इस अवसर पर भगवंत ¨सह, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, प्रियंबदा पांडेय, राजन तिवारी, हरेंद्र चौरसिया, नीरज श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, जैनेंद्र राय, ऋषिकेश मणि, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات