Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल से शुरू होगी दारोगा भर्ती परीक्षा , परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी

जासं, इलाहाबाद : पुलिस विभाग में दारोगा (उपनिरीक्षक) पद के लिए लिखित परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इसके लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा पहली बार ऑनलाइन हो रही है।

इससे पहले लिखित परीक्षा ऑफलाइन हुआ करती थी। इसकी तैयारी पुलिस अधिकारियों ने शुरू कर दी है। एसपी प्रोटोकॉल व परीक्षा के नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षा 17 से 27 जुलाई तक आयोजित होगी। इसमें विभिन्न जिलों के करीब एक लाख 10 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। नैनी और फाफामऊ में चार-चार व शहर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिग का वक्त सुबह सवा सात बजे, 11 बजे और ढाई बजे होगा। प्रश्नपत्र दो घंटे का होगा और मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में एक-एक पुलिस अधिकारी बतौर सेंट्रल आब्जर्वर के तौर पर तैनात किए जाएंगे। परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts