Advertisement

RTE 2009: कुछ न्यूज पेपर के सम्माननीय पत्रकारगण त्रुटिवश या जानबूझकर ऐसी न्यूज़ छाप देते हैँ जिससे कि बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 मेँ कार्यरत शिक्षक उग्र हो जायेँ और सरकार के खिलाफ सडकोँ पर उतर आयेँ

कुछ न्यूज पेपर के सम्माननीय पत्रकारगण त्रुटिवश या जानबूझकर  ऐसी खबरेँ छाप देते हैँ जिससे कि बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 मेँ कार्यरत शिक्षक उग्र हो जायेँ और सरकार के खिलाफ सडकोँ पर उतर आयेँ।
RTE-2009 की नियमावली मेँ स्पष्ट अँकित है कि..।
1-केन्द्र मेँ RTE-2009 लागू होने की तिथि से अगले एक वर्ष तक भारत के प्रदेशोँ मेँ RTE-2009 की अधिसूचना जारी करने की छूट दी गयी है।
2-राज्य/केन्द्र मेँ RTE-2009 की अधिसूचना जारी होने से पहले यदि किसी भी राज्य मेँ शिक्षक भर्ती गतिमान है या शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी हो चुका है तो उस शिक्षक भर्ती पर RTE-2009 लागू नहीँ होगा।
कोई भी अधिनियम जिस राज्य मे जिस तिथि से लागू किया जाता है वो उसी तिथि से प्रभावी माना जाता है।
भारत मेँ अभी भी कुछ प्रदेश ऐसे हैँ जहाँ अब तक RTE-2009 लागू नहीँ किया गया है।
उ0प्र0 मेँ 27जुलाई 2011 से RTE-2009 लागू किया गया था। उ0प्र0मेँ 27-7-2011 से आज तक RTE-2009 का अक्षरश पालन किया जा रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news