लखनऊ में शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन बधवार को स्थगित हो गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 3 घंटे तक मुलाकात के बाद शिक्षामित्रों ने बुधवार को अपना धरना स्थगित कर दिया, समान कार्य समान वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हजारों शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से मिलने पहुंचें।
दोनों के बीच 3 घंटे तक मुलाकात हुई। बैठक में उन्होंने अपनी मांग रखी, उनकी मांग थी कि शिक्षक पद पर उन्हें पुन: बहाल किया जाये। इस बैठक के बाद सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया। जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन स्थगित कर दी है।
गौरतलब है कि प्रदेश भर से हजारों की संख्या में शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। वो यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और धरना कर रहे थे, शिक्षा मित्रों की मांग थी कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, बैठक में उन्हें सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा। इस पर शिक्षा मित्र सहमत हो गए और उन्होंने धरना खत्म करने का फैसला किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
गौरतलब है कि प्रदेश भर से हजारों की संख्या में शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। वो यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और धरना कर रहे थे, शिक्षा मित्रों की मांग थी कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, बैठक में उन्हें सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा। इस पर शिक्षा मित्र सहमत हो गए और उन्होंने धरना खत्म करने का फैसला किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات