Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकार अब खोलेगी नौकरियों का पिटारा, करीब 65 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियाँ

लखनऊ : समूह ‘ख’ के अराजपत्रित और ‘ग’ व ‘घ’ की भर्ती से साक्षात्कार खत्म किए जाने के फैसले से अब यह उम्मीद जगी है कि सरकार नौकरियों का पिटारा खोलेगी।
इस प्रस्ताव पर मुहर लगने से पहले ही मुख्य सचिव राजीव कुमार ने रिक्त पदों का ब्योरा तलब कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को रिक्तियों का ब्योरा (अधियाचन) भेजने के निर्देश जारी कर दिए थे। करीब 65 हजार ऐसे पद हैं जिन पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने एक अगस्त को सकरुलर जारी कर चयन वर्ष 2017-18 और 2018-19 की रिक्त एवं संभावित रिक्तियों के संबंध में समय से अधियाचन प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए थे। प्रदेश भर और विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा तलब किया गया। करीब 86 हजार पद रिक्त हैं। इनमें 14 हजार पद चतुर्थ श्रेणी के हैं। इस भर्ती पर रोक लगी है। चतुर्थ श्रेणी के पद आउटसोर्सिग से भरे जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts