सपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन - कहा, राज्यपाल दखल दें राज्य मुख्यालय - विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए राज्यपाल राम नाईक से मांग की है
कि वह जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए वह उचित दखल दें। सपा का कहना है कि सत्ता में आने के लिए भाजपा ने झूठे वायदे तो कर लिए लेकिन अब उसे पूरा करने में हीलाहवाली कर रही है। ज्ञापन में
कहा गया कि शिक्षा मित्रों के मामले में सरकार ने साजिशन पैरवी नहीं की गई। शिक्षा मित्र परेशान हैं और सरकार की लचर नीति के कारण वह भटक रहे हैं। सपा नेताओं ने मांग की कि शिक्षा मित्र के मामले में राज्यपाल दखल दें। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी दफ्तर में विधायकों व एमएलसी की बैठक ली और एक प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में राजभवन भेजा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सपा के प्रतिनिधिमंडल की एक हफ्ते में राज्यपाल से यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले 19 अगस्त को सपा नेता राज्यपाल से मिले थे और भाजपा सरकार के खिलाफ शिकायत की थी। ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा के नेता सत्ता के जरिए पुलिस अधिकारियों को दबाव व प्रलोभन दे रहे हैं और सपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों डरा धमका कर हटाने में लगाने में लगे हैं। बाढ़ की विभीषिका व जानमाल के नुकसान के बावजूद राहत कार्य ठीक से न चलाए जाने की भी बात कही गई। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री बलराम सिंह यादव, राजेंद्र चौधरी के अलावा लगभग 30 विधायक शामिल थे। इनमें शैलेंद्र यादव ललई, मनोज पाण्डेय, नरेंद्र वर्मा, आनंद भदौरिया भी शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल में इनके अतिरिक्त नफीस अहमद, पुष्पराज जैन, जगदीश सोनकर, राजू यादव, राजपाल कश्यप, आशुतोष उपाध्याय, परवेज अली, डा0 दिलीप यादव भी थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
कि वह जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए वह उचित दखल दें। सपा का कहना है कि सत्ता में आने के लिए भाजपा ने झूठे वायदे तो कर लिए लेकिन अब उसे पूरा करने में हीलाहवाली कर रही है। ज्ञापन में
कहा गया कि शिक्षा मित्रों के मामले में सरकार ने साजिशन पैरवी नहीं की गई। शिक्षा मित्र परेशान हैं और सरकार की लचर नीति के कारण वह भटक रहे हैं। सपा नेताओं ने मांग की कि शिक्षा मित्र के मामले में राज्यपाल दखल दें। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी दफ्तर में विधायकों व एमएलसी की बैठक ली और एक प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में राजभवन भेजा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सपा के प्रतिनिधिमंडल की एक हफ्ते में राज्यपाल से यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले 19 अगस्त को सपा नेता राज्यपाल से मिले थे और भाजपा सरकार के खिलाफ शिकायत की थी। ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा के नेता सत्ता के जरिए पुलिस अधिकारियों को दबाव व प्रलोभन दे रहे हैं और सपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों डरा धमका कर हटाने में लगाने में लगे हैं। बाढ़ की विभीषिका व जानमाल के नुकसान के बावजूद राहत कार्य ठीक से न चलाए जाने की भी बात कही गई। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री बलराम सिंह यादव, राजेंद्र चौधरी के अलावा लगभग 30 विधायक शामिल थे। इनमें शैलेंद्र यादव ललई, मनोज पाण्डेय, नरेंद्र वर्मा, आनंद भदौरिया भी शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल में इनके अतिरिक्त नफीस अहमद, पुष्पराज जैन, जगदीश सोनकर, राजू यादव, राजपाल कश्यप, आशुतोष उपाध्याय, परवेज अली, डा0 दिलीप यादव भी थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات