Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

770 शिक्षामित्रों का एक दिन का कटा मानदेय

मीरजापुर: जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी जिला बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों की उपस्थिति की जांच की गई। 770 शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने इनका एक दिन का मानदेय काटने का आदेश दिया है।

जिले में वर्तमान में 2512 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इनमें से दूसरे दिन 770 शिक्षा मित्र अपने विद्यालयों से अनुपस्थित मिले। इसके पहले शुक्रवार को हुई जांच में 212 ही अनुपस्थित थे। बताया जा रहा है कि संभवत: शनिवार को ये वाराणसी आए पीएम से मिलकर गुहार लगाने गए थे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि कई विद्यालयों पर शिक्षामित्रों ने आकस्मिक अवकाश की अर्जी दे रखी थी जो मान्य नहीं होगा क्योंकि शिक्षामित्रों को महीने में एक ही आकस्मिक अवकाश देय है।

उन्होंने बताया कि तकरीबन दो सौ शिक्षामित्रों ने सीएल की अर्जी दे रखी थी। इस जांच के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारी व जिला समन्वयकों को लगाया गया था। यह जांच जिले के सभी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालयों में हुई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts