Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET न्यू ऐड बहाल/ एकेडमिक भर्ती के विज्ञापन को बहाल कराने के संबंध में बृजेन्द्र कश्यप की पोस्ट , रिक्त सीट पर पहला हक बीएड वालो का

नमस्कार मित्रो
हमारी तरफ से 2 रिव्यु फाइल किये गये है और एक डायरेक्शन एप्लिकेशन
हमारा पूरा फोकस नये ऐड यानि 7-12-12 पर  भर्ती का स्पष्ट आदेश को लेकर है
साथ ही हमने कोर्ट से एक डायरेक्शन भी मांगी है जिसमें हमारी मांग है कि सीटेट की तरह यूपीटेट 2011 की वैलिडिटी 7 वर्ष कर दी जाये और आने वाली वेकैंसी में बीएड वालो को भी मौका दिया जाये
क्योंकि रिक्त सीट पर पहला हक बीएड वालो का है
मित्रो नये ऐड की बहाली के चांस अधिक है
आपको एक उदाहरण बताता हूँ
मान लीजिये एक प्लाट है उस पर  टेट और अकेडमिक का विवाद है
कोर्ट ने अंतरिम रूप से टेट को रहने का आदेश दे दिया
अंतिम आदेश में कोर्ट ने अकेडमिक को सही माना किन्तु उस प्लाट को अकेडमिक को नही दिया अपने आदेश से टेट को बचा दिया
चलो हमे उसमे भी कोई दिक्कत नही लेकिन हमें हमारा हक तो दो
नये ऐड से भर्ती कराओ भाई हमे भी हमारा हक(प्लाट) चाहिए
ये हम बीएड वालो के लिए अंतिम अवसर है
तभी नैसर्गिक न्याय होगा
अगर नया ऐड बहाल नही हुआ तो लार्जर बेंच में ये आदेश 5 मिनट नही टिकेगा अगर नये ऐड से भर्ती करके नये ऐड समर्थकों को उनका हक नही दिया गया
आपका भाई
वृजेन्द्र कश्यप

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts