Advertisement

शिक्षा मित्र मामले में रिव्यू याचिका में कोर्ट द्वारा नहीं मिल रही डेट:टी0ई0टी0 उत्तीर्ण शिक्षामित्र मोर्चा

*नमस्कार मित्रो*
*मित्रो लगातार प्रयास के बाद भी रिव्यू मे कोर्ट द्वारा डेट नही मिल रही है जो संसय का विषय बन गया है l
वकील भी इसको समझ नही पा रहे है l अगर सामान्य प्रक्रिया मे भी रिव्यू छोड़ दिया जाये तो भी एक माह मे रिव्यू निस्तारी होकर उसका निर्णय आ जाता है लेकिन हम लोगो के केस मे कौनसी अड़चन कोर्ट को आ रही है जिसका डेट नही मिल पा रहा है l फिर भी प्रयास जारी रहेगा निर्णय तो आना है पर समय का नुकसान हो रहा है l कल वकील साहब रजिस्टर ऑफिस मे सम्पर्क किये जिसमे कहा गया जल्द ही डेट मिल जायेगी l इसी केस मे बी0एड0 वालो के रिव्यू मे डेट दे दी गई है l रिव्यू तो अलग है मोडिफिकेशन का मेंसन हुवे 2 माह से ऊपर होने जा रहा है जिसका आजतक आर्डर नही मिला है आज भी पेंडिग मे रखा गया है l डेट के लिए एन केन परकेर्णन सारे प्रयास किये जा रहे है उम्मीद है इस सप्ताह से अगले सप्ताह तक मिलने की उम्मीद है l*

*ललित मोहन सिंह इसी सम्बन्ध मे दिल्ली गए थे l मित्रो हम लोगों का प्रयास लगातार जारी है l अन्य पहलू पर वकीलो से वीचर लिए जा रहे है जैसे लिखित परीक्षा, कैविएट, हाईकोर्ट मे समायोजन सम्बन्धी अन्य पहलुओ पर भी राय लिए जा रहे है l कोर्ट की प्रक्रिया कितनी तेज चलती है जिसमे हमलोग या आप कोई भी केवल प्रयास कर सकता है बाकी सब सामने वाले के हाथ मे है l*

*लोगो की शिकायत है कि आप लोग सूचना नही दे रहे है तो सर हम लोग झूठी सूचना नही देते है दूसरी बात विधिक राय के बाद ही अगला कदम बढ़ाते है क्योकि नेता नही बनना है पहले नौकरी भी बचानी है और प्रयास रहता है कि हमारा और आपका किसी प्रकार का नुकसान भी कम से कम हो l रिव्यू के डेट का प्रयास व इन्तेजार किया जा रहा है l*

*जय शिक्षा मित्र*

*अरविन्द कुमार यादव*
*ललित मोहन सिंह*
*संजय यादव*

*टी0ई0टी0 उत्तीर्ण शिक्षामित्र मोर्चा*
बलिया टीम
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news