Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सहायक अध्यापकों के 68,500 पदों पर एग्जाम का फॉर्मेट जारी, इन सब्जेक्ट से होंगे सवाल

लखनऊ. यूपी के परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के 68 हजार 5 सौ रिक्त पदों पर प्रस्तावित भर्ती के लिए परीक्षा का फॉर्मेट जारी हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के मुताबिक, इसमें वही कैंडिडेट्स शामिल होंगे, जो टीईटी परीक्षा में सफल होंगे।
बता दें, इस बार टीईटी में 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। अभी तक एकेडमिक मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होती थी, लेकिन अब सरकार ने टीईटी के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने की योजना बनाई है। ऐसा होगा परीक्षा का फॉर्मेट...

- सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाषा के तहत क्लास 12th तक की हिंदी, इंग्लिश, साइंस, मैथ, एनवायरमेंट एवं सोशल स्टडीज तथा डीएलएड कोर्स के शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल प्रबंधन एवं अभिवृत्ति को शामिल किया गया है।
- तीन घंटे की परीक्षा 150 मार्क्स की होगी। इसमें सभी प्रश्न ऑप्शनल न होकर अति लघु स्तरीय के होंगे।
- वहीं, इसका रिजल्ट 30 नवंबर तक आने की संभावना है। उसके बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन की तैयारी होगी।

शिक्षा विभाग का पक्ष
- बेसिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सर्वेन्द्र बहादुर सिंह के मुताबिक, ''परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी कैंडिडेट्स तक दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से पहुंचा दी गई हैं। एग्जाम की डेट पर अभी विचार चल रहा है। डेट फाइनल होते ही इसकी जानकारी भी कैंडिडेट्स तक पहुंचाई जाएगी।''

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts