Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

काली सूची में 23 माध्यमिक विद्यालय, यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हुई डिबार विद्यालयों की सूची, सामूहिक नकल एवं घोर अनियमितता पर हुई थी कार्रवाई

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद के डिबार परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में नकल एवं बोर्ड की गत वर्ष की परीक्षा में घोर अनियमितता के बाद काली सूची में डाला गया है।
सूची में ग्रामीण अंचल व नगर के राजकीय इंटर कालेज समेत सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।
सूची में गोपी नाथ इंटर कालेज धरावल मेजा, विष्णुराम तिवारी इंटर कालेज लालापुर, शंकरगढ, रामकृपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी हनुमानगंज, हेमवती नंदन बहुगुणा इंटर कालेज चिल्ला गोहानी जसरा, इंदिरा गांधी इंटर कालेज पटेलनगर अकोढ़ा करछना, बाबू जेआरडी पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थरवई, बाबा लाल शुक्ल इंटर कालेज पीडी करछना, श्रीबाबा इंटर कालेज बगबना, रामनवल यादव हाईस्कूल गुनई गहरपुर मेजा, राजकीय इंटर कालेज सरुवादलपुर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज धरवारा, शुभम इंटर कालेज बडगोहना खुर्द करमा, विमला देवी इंटर कालेज कृष्णनगर हरखमपुर सोरांव, आदर्श बालिका इंटर उच्चतर माध्यमिक उंचाडीह बाजार उरुवा मेजा, मोतीलाल नेहरू इंटर कालेज कौंधियारा करछना, मो. यासीन इंटर कालेज मांडा, मेजा, गुलाबकली बालिका इंटर कालेज बगईखुर्द, भगवानदीन सिंह इंटर कालेज शंभूचक डोहरिया, मंगला प्रसाद इंटर कालेज, बामपुर मांडा, सरस्वती ग्रामीण हाईस्कूल बलकरनपुर फूलपुर, महिला सेवा सदन इंटर कालेज बैरहना, एसपी बालिका इंटर कालेज बेगम बाजार बम्हरौली और श्याम नारायण इंटर कालेज वीरभानपुर सिकंदरा शामिल हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts