Advertisement

चौबीस शिक्षकों ने जांच के लिए जमा नहीं किए अभिलेख

मैनपुरी। एसआईटी की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट के निर्देश पर शासन द्वारा कराई जा रही फर्जी शिक्षकों की जांच का कार्य पूरा हो गया है। जनपद में अब तक की जांच में 93 शिक्षक फर्जी पाए जा चुके हैं। वहीं, 24 से अधिक शिक्षकों ने अभिलेख जमा नहीं किए हैं।
माना जा रहा है कि जनपद में फर्जी शिक्षकों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है। सोमवार को फर्जी शिक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी। जनपद में बीएड के फर्जी अंक पत्र से शिक्षक बनने वालों की जांच 13 दिन तक चली। अभी तक 24 से अधिक शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने जांच के लिए अपने अभिलेख जमा नहीं किए हैं।

ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई लगभग तय है। इन शिक्षकों को भी संदिग्ध मानते हुए इनकी सूची अलग से तैयार की जा रही है। हालांकि शनिवार को जांच का कार्य पूरा हो गया है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने अधीनस्थों को फाइनल सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि सोमवार को सभी फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार हो जाएगी।

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि फर्जी शिक्षकों की सूची सोमवार को तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। इसके साथ ही फर्जी शिक्षकों का वेतन भी सोमवार से ही रोक दिया जाएगा। इसके बाद शासन व विभाग के जो आदेश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news