Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अगले माह शुरू होगी आरओ-एआरओ भर्ती: पाठ्यक्रम तैयार होते ही आयोग शुरू करेगा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2017 की भर्ती प्रक्रिया दिसम्बर में प्रारंभ होगी। इस भर्ती में शामिल विशिष्ट शैक्षिक अर्हता वाले आरओ (हंिदूी) और आरओ (उर्दू) का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अड़चन के दूर होते ही आयोग विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू करेगा। आरओ हंिदूी और उर्दू के पद उत्तर प्रदेश सचिवालय के हैं। आरओ (हंिदूी) के लिए स्नातक में हंिदूी साहित्य या संस्कृत साहित्य में से कोई एक विषय होना अनिवार्य होता है जबकि आरओ (उर्दू) के लिए स्नातक में अरबी साहित्य, परशियन साहित्य या उर्दू साहित्य में से कोई एक विषय अनिवार्य किया गया है। यह दोनों नए पद सृजित किए गए हैं इसलिए आयोग के पास इनकी भर्ती परीक्षा के लिए कोई पाठ्यक्रम नहीं है।आयोग को आरओ-एआरओ 2017 के लिए शासन से 362 पदों का अधियाचन मिला है। इसमें आरओ-एआरओ, आरओ हंिदूी, आरओ उर्दू समेत 5200-20200 वेतनमान के कुछ और पद भी शामिल हैं। लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के 48 और सहायक समीक्षा अधिकारी के 95 पद भी इसी भर्ती से भरे जाने हैं जबकि राजस्व परिषद से सात पदों का अधियाचन मिला है। इस भर्ती में ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को हटाने के प्रस्ताव पर शासन स्तर से कोई निर्णय नहीं हो सका है। शासन से जो अधियाचन मिला है उसमें ‘ओ’ लेवल की अनिवार्यता की बात कही गई है। अगर विज्ञापन जारी होने से पूर्व शासन इस पर कोई फैसला नहीं लेता है तो ‘ओ’ लेवल की अनिवार्यता के साथ ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts