जागरण संवाददाता, एटा: बीएड की फर्जी अंकपत्रों के सहारे शिक्षक की
नौकरी पाने वाले मुन्नाभाई अभी भी काफी संख्या में हैं। प्रथम चरण की जांच
में 92 फर्जी डिग्रीधारी चिह्नित होने के बाद विभाग ने दूसरे चरण की जांच
भी शुरू करा दी है, जिसके बाद चार और डिग्रीधारी चिह्नित किए गए हैं।
खासबात तो यह है कि जिले में नौकरी पाकर दूसरे जिलों में स्थानांतरण कराकर गए शिक्षकों की फाइलें भी खोली जा रही हैं।
पूरे प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से जारी की गईं बीएड की फर्जी अंकतालिकाओं को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जांच के लिए शासन ने फर्जीवाड़े की सीडी जिलों को उपलब्ध कराईं हैं, लेकिन सीडी में हजारों नाम होने के कारण विभागीय स्तर पर चरणबद्ध रूप से शिक्षकों की जांच कराई गई है। जिले में प्रथम चरण की जांच के अंतर्गत फिलहाल जिले के ही स्कूलों में नियुक्त तथा 2004 के बीएड फर्जी डिग्रीधारियों को निशाना बनाया गया, जिसके तहत 92 नियुक्त शिक्षक फर्जी डिग्रियों में फंस चुके हैं। चूंकि इन डिग्रियों का प्रयोग 2006 से 2009 तक की शिक्षक नियुक्तियों में भी होने की गुंजाइश से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में अब विभाग ने द्वितीय चरण के तहत अन्य शिक्षकों की बीएड अंकतालिकाओं को भी फर्जीवाड़े की कसौटी पर कसकर परिणाम सामने लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पहले ब्लॉक मुख्यालयों से सिर्फ 2004 में बीएड की अंकतालिकाओं के संबंध में ब्योरा मांगा गया था, लेकिन अब द्वितीय चरण में सभी शिक्षकों का शैक्षिक ब्योरा खासकर बीएड अंकतालिकाओं की प्रतिलिपियां मांगी गईं हैं। इससे अब तक की नियुक्तियों में हुईं बीएड की डिग्रियों की प्रयुक्त्ता की सही हकीकत सामने आ जाएगी।
द्वितीय चरण की जांच अभी शुरू ही हुई है कि चार और फर्जी डिग्रीधारी चिह्नित होने के बाद अभी माना जा रहा है कि और बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रीधारी हाथ लग सकते हैं। अभी यहां से दूसरे जिलों में स्थानांतरण पाकर गए शिक्षकों की भी पुरानी फाइलें जांच प्रक्रिया में शामिल करने की तैयारी हैं। बीएसए एसके तिवारी का कहना है कि जांच कई स्तर से चल रही है। कोई भी फर्जी डिग्रीधारी नहीं बचेगा।
चुपके से ही नोटिस ले गए फर्जी डिग्रीधारी:
न ब्लॉक कार्यालयों पर भीड़ दिखी और न ही शोरशराबा, लेकिन फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले बिना भनक लगे अपने नोटिस लेकर गायब होने लगे हैं। वे मुश्किलों के बीच का रास्ता तलाशने में लगे हैं। बताया गया है कि नोटिस ब्लॉक कार्यालयों तक पहुंचने से पहले ही विभागीय कर्मियों के घरों से प्राप्त कर लिए गए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
खासबात तो यह है कि जिले में नौकरी पाकर दूसरे जिलों में स्थानांतरण कराकर गए शिक्षकों की फाइलें भी खोली जा रही हैं।
पूरे प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से जारी की गईं बीएड की फर्जी अंकतालिकाओं को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जांच के लिए शासन ने फर्जीवाड़े की सीडी जिलों को उपलब्ध कराईं हैं, लेकिन सीडी में हजारों नाम होने के कारण विभागीय स्तर पर चरणबद्ध रूप से शिक्षकों की जांच कराई गई है। जिले में प्रथम चरण की जांच के अंतर्गत फिलहाल जिले के ही स्कूलों में नियुक्त तथा 2004 के बीएड फर्जी डिग्रीधारियों को निशाना बनाया गया, जिसके तहत 92 नियुक्त शिक्षक फर्जी डिग्रियों में फंस चुके हैं। चूंकि इन डिग्रियों का प्रयोग 2006 से 2009 तक की शिक्षक नियुक्तियों में भी होने की गुंजाइश से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में अब विभाग ने द्वितीय चरण के तहत अन्य शिक्षकों की बीएड अंकतालिकाओं को भी फर्जीवाड़े की कसौटी पर कसकर परिणाम सामने लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पहले ब्लॉक मुख्यालयों से सिर्फ 2004 में बीएड की अंकतालिकाओं के संबंध में ब्योरा मांगा गया था, लेकिन अब द्वितीय चरण में सभी शिक्षकों का शैक्षिक ब्योरा खासकर बीएड अंकतालिकाओं की प्रतिलिपियां मांगी गईं हैं। इससे अब तक की नियुक्तियों में हुईं बीएड की डिग्रियों की प्रयुक्त्ता की सही हकीकत सामने आ जाएगी।
द्वितीय चरण की जांच अभी शुरू ही हुई है कि चार और फर्जी डिग्रीधारी चिह्नित होने के बाद अभी माना जा रहा है कि और बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रीधारी हाथ लग सकते हैं। अभी यहां से दूसरे जिलों में स्थानांतरण पाकर गए शिक्षकों की भी पुरानी फाइलें जांच प्रक्रिया में शामिल करने की तैयारी हैं। बीएसए एसके तिवारी का कहना है कि जांच कई स्तर से चल रही है। कोई भी फर्जी डिग्रीधारी नहीं बचेगा।
चुपके से ही नोटिस ले गए फर्जी डिग्रीधारी:
न ब्लॉक कार्यालयों पर भीड़ दिखी और न ही शोरशराबा, लेकिन फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले बिना भनक लगे अपने नोटिस लेकर गायब होने लगे हैं। वे मुश्किलों के बीच का रास्ता तलाशने में लगे हैं। बताया गया है कि नोटिस ब्लॉक कार्यालयों तक पहुंचने से पहले ही विभागीय कर्मियों के घरों से प्राप्त कर लिए गए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines