सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र
सरकार से पूछा कि तीन महीने से कम उम्र के बच्चे को गोद लेने पर मातृत्व अवकाश दिए जाने और इससे अधिक उम्र के बच्चे को गोद लेने पर यह अवकाश न देने के पीछे क्या तर्क है। शीर्ष कोर्ट मातृत्व लाभ कानून, 1961 की सांविधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है। यह कानून सिर्फ तीन माह से छोटे बच्चे को गोद लेने पर ही 12 माह के मातृत्व अवकाश की अनुमति देता है।
- 69000 शिक्षक भर्ती की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
- शिक्षकों से लिया स्कूलों का विकल्प समायोजन का अगला चरण स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी नहीं किया कोई आदेश
- तलाकशुदा पत्नी संग रह रहीं बेटियों की शिक्षा भी पिता का दायित्व : कर्नाटक हाईकोर्ट
- UPPCS exam: 11 साल बाद छात्रों का इतना बड़ा प्रदर्शन, याद आया 2013 का त्रिस्तरीय आरक्षण आंदोलन
- छात्रों की मांग पर बदले नियम, मंशा पर न करें संशय, नॉर्मलाइजेशन के संबंध में सुझावों का स्वागत
- आयोग के खिलाफ छात्रों ने छेड़ी आरपार की लड़ाई: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक दिन कराने का विरोध, लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया
जस्टिस जेबी पारदीवाला व जस्टिस पंकज मिथल की पीठ ने कहा, जनहित में पेश मामला प्रथमदृष्टया यह है कि यह एक सामाजिक कल्याण कानून है और शिशु की आयु को तीन महीने तक सीमित करने के पीछे कोई उचित वर्गीकरण नहीं किया गया। पीठ ने 12 नवंबर के आदेश में कहा, केंद्र ने तीन महीने की सीमा को न्यायोचित ठहराया है, पर सुनवाई के दौरान कई मुद्दे उठे हैं। पीठ ने केंद्र को जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है। अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।
बच्चों से भेदभाव का दावा अक्तूबर 2021 में, शीर्ष कोर्ट ने उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था जिसमें दावा किया गया था कि मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 की धारा 5(4) बच्चों के प्रति भेदभावपूर्ण व मनमानी है।
0 Comments