Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएलएड कोर्स के लिए विवरण व साक्ष्य जमा करें अप्रशिक्षित शिक्षक

महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने डीएलएड कोर्स के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले पंजीकृत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है।
विभाग ने आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के सुविधा की दृष्टि से 27 नवंबर से चार दिसंबर तक विवरण एवं साक्ष्य जमा करने के लिए ब्लाकवार तिथि निर्धारित कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कदम उठाया है। इसे दृष्टिगत रखते हुए विभाग ने डीएलएड कोर्स के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके विद्यालय के जिम्मेदारों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित व्यक्ति निर्धारित ब्लाकवार तिथि के मुताबिक अपना विवरण व साक्ष्य बीआरसी अथवा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्धारित प्रारुप पर अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विभाग विवरण व साक्ष्य का सत्यापन कर प्रशिक्षण के लिए सूची डायट कार्यालय भेजेगा। इस दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रशिक्षण से वंचित होने की दशा में संपूर्ण उत्तरदायित्व अप्रशिक्षित शिक्षक का होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि निर्धारित तिथि के मुताबिक संबंधित ब्लाक के अभ्यर्थी प्राथमिकता के आधार पर अपना विवरण जमा कराना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही के लिए अप्रशिक्षित शिक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts