Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

NPS: नई पेंशन नीति के खात्मे को वार्ता जारी

अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ (पूना शाखा) की मैनेजिंग कमेटी की बैठक और आम सभा मंगलवार को सीडीए पेंशन कार्यालय में हुई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. प्रभु ने कहा कि नई पेंशन नीति समाप्त होनी चाहिए जिसके लिए उच्च स्तर पर वार्ता जारी है।
विभाग में कार्यरत स्टेनोग्राफरों का प्रमोशन नियत समय पर होना चाहिए जिसके लिए संघ प्रयासरत है।

23 सितम्बर 2013 के पूर्व विभाग में नियुक्ति की परीक्षा में सम्मिलित हुए लेखा परीक्षकों का वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर प्रमोशन तीन साल के बाद अवश्य होगा। संघ के राष्ट्रीय महासचिव एम. पालराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्या, स्थानीय शाखा के महासचिव राजेन्द्र कुमार, अध्यक्ष निर्मल चन्द्र श्रीवास्तव, संघ मुख्यालय की वित्त सचिव अम्रुता पटवर्धन आदि ने भी विचार रखे। बैठक में विभिन्न राज्यों से संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान सेवानिवृत्त पदाधिकारियों गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, युगल किशोर मिश्र आदि को माल्यार्पण व अंगव प्रदान कर सम्मानित किया गया। शुरुआत में संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. एसएन सफाई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन अरुना पोटे एवं धन्यवाद ज्ञापन निर्मल चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय शाखा के उपाध्यक्ष एसके गौड़, सहायक महासचिव सतीश मिश्र, राकेश कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता, बाबू वीर कमल धीरज, राजन आदि उपस्थित थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts