*20 दिसम्बर कोर्ट अपडेट:*
आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में टेट 2017 के विरुद्ध 5 मामलों की सुनवाई होनी थी। चूंकि आज की पूरी सुनवाई परीक्षा नियामक के लिखित काउंटर और उनके वकीलो के दलीलों के सापेक्ष होनी थी।
लेकिन आज न तो उनका कोई वकील आया और न ही उनकी तरफ से कोई कोई लिखित जवाब। इस स्थिति में कोर्ट की प्रोसीडिंग आगे बढ़ पाना सम्भव नही थी। आज इलाहाबाद में बार कॉउंसिल का चुनाव होने की वजह से थोड़ी अव्यवस्था भी देखने को मिली।
हालांकि अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया जी ने 2 बार केस मेंसनिंग करवाते हुए जज साहब को लखनऊ कोर्ट में पारित हुए आदेश और केस की यथास्थिति से अवगत कराया। जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया। इन मुद्दों को सुनने के बाद जज साहब ने लखनऊ कोर्ट की सुनवाई(10 जनवरी) होने के बाद ही सम्भवतः 11 जनवरी को इलाहाबाद में केस को सुने जाने का मौखिक आदेश दिया।।
✍🏼 *वैरागी*💯
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में टेट 2017 के विरुद्ध 5 मामलों की सुनवाई होनी थी। चूंकि आज की पूरी सुनवाई परीक्षा नियामक के लिखित काउंटर और उनके वकीलो के दलीलों के सापेक्ष होनी थी।
लेकिन आज न तो उनका कोई वकील आया और न ही उनकी तरफ से कोई कोई लिखित जवाब। इस स्थिति में कोर्ट की प्रोसीडिंग आगे बढ़ पाना सम्भव नही थी। आज इलाहाबाद में बार कॉउंसिल का चुनाव होने की वजह से थोड़ी अव्यवस्था भी देखने को मिली।
हालांकि अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया जी ने 2 बार केस मेंसनिंग करवाते हुए जज साहब को लखनऊ कोर्ट में पारित हुए आदेश और केस की यथास्थिति से अवगत कराया। जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया। इन मुद्दों को सुनने के बाद जज साहब ने लखनऊ कोर्ट की सुनवाई(10 जनवरी) होने के बाद ही सम्भवतः 11 जनवरी को इलाहाबाद में केस को सुने जाने का मौखिक आदेश दिया।।
✍🏼 *वैरागी*💯
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات