Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को ब्योरा तलब

फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद ने 16,648 और 29,334 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों का ब्यौरा तलब किया है। इसमें अध्यापकों का कंट्रोल नंबर सहित पूरा विवरण मांगा गया है। छह दिसंबर तक भेजने के निर्देश शासन ने दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभग की दोनों शिक्षक भर्तियों में जिले में करीब एक हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। बीएड का फर्जीवाड़ा सामने आया तो शासन ने फिलहाल में भर्ती हुए शिक्षकों का ब्यौरा तलब किया है। 29,334 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर विद्यालयों में विज्ञान-गणित विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। जबकि 16,648 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। शासन ने बीएसए को पत्र भेज कर शिक्षकों के मोबाइल नंबर, किस ब्लॉक में तैनात हैं। कंट्रोल नंबर, विद्यालय का पूरा विवरण देने को कहा है। बीएसए सचिदानंद यादव ने बताया कि हमने एबीएसए को पत्र जारी कर दिया है। जानकारी होते ही रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।बोर्ड आफ सेकेंड्री एजूकेशन मध्य भारत, ग्वालियर से कक्षा 10 और 12वीं के प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की खोज चल रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने शिक्षकों के अभिलेखों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि अगर कोई शिक्षक इन डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाला मिलता है तो तत्काल अवगत कराएं। सचिव का आदेश आने के बाद सभी ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts