Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार का आयोजन जनवरी माह के दूसरे पखवारे से होगा शुरू

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार का आयोजन जनवरी माह के दूसरे पखवारे में किया जाएगा।
गत माह मांगे गए आवेदनपत्रों की स्क्रीनिंग का कार्य अंतिम चरण में है। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अर्ह अभ्यर्थियों की सूची मिलते ही असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू होंगे। संभावना है कि अगले सत्र की शुरुआत से पहले ही नए शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। यहां पर विभिन्न विभागों में अक्टूबर माह में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। शिक्षक बनने के इच्छुक इंजीनियरिंग, मानविकी, प्रबंधन आदि विद्याशाखाओं के लिए देश स्तर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। अभ्यर्थियों ने योग्यता के अनुसार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन किया था। निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि आवेदनपत्रों की छंटनी का कार्य विभागीय स्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया । सर्वाधिक आवेदन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts